भोपाल में पुलिसकर्मी की बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Posted By: Himmat Jaithwar
4/23/2020

भोपाल। कोलार इलाके में 12वीं की एक छात्रा की मंगलवार देर रात संदिग्ध हालत में मौत हो गई। वह कुछ दिनों से बीमार थी। रात में तबीयत बिगड़ने पर उसको अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा। पीएम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

पुलिस के अनुसार प्रियंका पाल (17) ओम नगर झुग्गी बस्ती कोलार की निवासी थी। वह निजी स्कूल में 12 वीं कक्षा की पढ़ाई कर रही थी। उसके पिता लालशाह पाल भोपाल पुलिस में बतौर आरक्षक पदस्थ हैं। इन दिनों उनकी तैनाती ट्रैफिक पुलिस में है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि बीते कुछ दिनों से प्रियंका बीमार चल रही थी। पेट में तकलीफ थी। उसका इलाज भी चल रहा था। खाना-पीना सही से नहीं खा पा रही थी। 

मंगलवार दोपहर में उसकी तबीयत अचानक बिगड़ी, इसके बाद उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा गया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद उसकी मौत का कारण साफ होगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।



Log In Your Account