भोपाल में स्कूल बस ड्राइवर की हत्या

Posted By: Himmat Jaithwar
4/23/2020

भोपाल। मध्य प्रदेश में लॉक डाउन के दौरान राजधानी के हबीबगंज इलाके में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात एक ड्राइवर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक निजी स्कूल की बस का ड्राइवर था।

बताया जा रहा है कि मृतक और आरोपित आपस में परिचित हैं। शराब पीने के दौरान ड्राइवर का विवाद हुआ था। रात में ड्राइवर को चाकू मार कर वो भाग गए थे। पुलिस ने शव को हमीदिया हॉस्पिटल में रखवाया है। मृतक की पहचान शाहपुरा निवासी मनोज पवार के रूप में हुई है। जो निजी स्कूल की बस का ड्राइवर था। आरोपितों की संख्या पांच है। जिसमें बाप-बेटे भी शामिल हैं। पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है, उनसे पूछताछ कर रही है।

खेत में लगी आग से महिला की मौत 

उनारसी कला थाने के धोरला गांव के खेत में लगी आग में घिरी एक 70 वर्षीय दिव्यांग महिला आ गई। आग में जलने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। आग से कई खेतों की नरवाई भी जल गई थी। पुलिस का कहना है कि आग चांदबड़ गांव की तरफ से आई थी। जंगल की तरफ से आई आग की वजह से खेतों की नरवाई जल गई। बुधवार दोपहर में 3 से शाम 4 बजे के बीच धोरला निवासी 70 वर्षीय महिला कस्तूरी बाई पति खेव सिंह खेत की नरवाई की आग में चारों ओर से घिर गई। दिव्यांग और बुजुर्ग होने से महिला खेत से बाहर नहीं जा सकी। ग्रामीणों की सूचना पर एसडीएम, आनंदपुर और उनारसी कला का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और पंचनामा बनाया। लटेरी एसडीओपी बीएस सिसोदिया ने बताया कि महिला बुजुर्ग थी और एक पैर से दिव्यांग थी। आग की लपटों में घिरने के बाद वह बाहर नहीं जा सकी। आग चांदबड़ गांव की तरफ से आई थी। हवा की रुख होने की वजह से जल्दी ही खेतों में फेल गई। इस मामले में मर्ग कायम किया गया है।



Log In Your Account