नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में भाजपा पर हमला बोला। सोनिया ने कहा, 'भाजपा कोरोना महामारी के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और नफरत का वायरस फैला रही है।' इस मौके पर उन्होंने हेल्थ वर्कर के साथ इस महामारी से लड़ रहे सभी लोगों को शुक्रिया कहा।
सोनिया ने डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स, हेल्थ वर्कर्स, सैनिटेशन से जुड़े कर्मचारी और जरूरी सेवाएं देने वाले, एनजीओ और इस दौर में पूरे देश में जरूरमंदों की मदद कर लोगों को प्रेरणा का स्रोत बताया। उन्होंने कहा कि इनका समर्पण हमारे लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे लोगों को भी सैल्यूट करना चाहिए जो पर्याप्त पर्सनल प्रोटेक्शन उपकरण नहीं होने के बाद भी इस महामारी से लड़ने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
केंद्र और राज्यों के बीच सहयोग जरूरी है
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि लॉकडाउन की सफलता का अंदाजा कोरोना से निपटने की हमारी क्षमता से लगाया जाता है। केंद्र और राज्यों के बीच सहयोग महामारी के खिलाफ हमारी लड़ाई की सफलता के लिए महत्वपूर्ण है।