शातिर चौर से 20 लाख से अधिक की 30 बाइक जप्त, आरोपी पर दर्ज है 50 से अधिक अपराध

Posted By: Himmat Jaithwar
11/19/2021

रतलाम। जिले में वाहन चोरियों की वारदातें लगातार हो रही थी,लेकिन अब इस पर रोक लग सकती है। शहर की स्टेशनरोड पुलिस ने बडी सफलता हासिल करते हुए एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चुराई गई 30 मोटर सायकिलें बरामद की है। बरामद मोटर सायकिलों का मूल्य 20 लाख रु. है। ये मोटर सायकिलें रतलाम शहर के साथ साथ जावरा,मन्दसौर आदि स्थानों से चुराई गई थी।

स्टेशन रोड थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी गौरव तिवारी ने पुलिस को मिली इस बडी सफलता की विस्तार से जानकारी दी। एसपी  तिवारी ने बताया कि मोटर सायकिलों की लगातार हो रही चोरी की वारदातों को देखते हुए एएसपी डा. इन्द्रजीत बाकलवार और सुनील पाटीदार के मार्गदर्शन में टीआई किशोर पाटनवाला के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीआई पाटनवाला की टीम ने अलग अलग स्थानों पर अलग अलग समयों पर चैकिंग कर और विभिन्न स्थानों के सीसीटीवी फुटेज देखकर एक ंसंदिग्ध शुभम पिता लालसिंह डामोर 25 को हिरासत में लिया। शिवगढ थानान्तर्गत धनजी का टापरा निवासी शुभम ने पुलिस की कडी पूछताछ में अनेक चोरियों का खुलासा किया। उसने बताया कि वह एक घिसी हुई चाबी लेकर जाता था और जिस लावारिस गाडी में यह चाबी लग जाती थी,उसे चुरा लेता था। इस प्रकार उसने दर्जनों गाडियां चुराई. गाडियां चुराने के बाद वह इन गाडियों को मिठीया नि.भूतपाडा थाना बाजना,गोविन्द और रावजी नि.राजापुरा माताजी को बेच देता था। गाडियां भी उनके खेतों में छुपा कर रखता था। पुलिस ने शुभम की निशानदेही पर बीस लाख रु. मूल्य की तीस मोटर सायकिलें बरामद कर ली है। पुलिस ने जब्त की गई मोटर सायकिलों के नम्बर और चैसिस नम्बर भी जारी किए है। बरामद की गई गाडियां शहर के चारों थाना क्षेत्रों के अलावा जावरा और मन्दसौर से भी चुराई गई थी।



Log In Your Account