शिवराज मामा बोले माफिया को 10 फीट जमीन में गाड़ दूंगा रतलाम विधायक चैतन्य काश्यप ने की पैरवी कहां अवसर दिया जाए, कलेक्टर बोले माफियाओं को उनके हर गुनाह की सजा मिलेगी

Posted By: Himmat Jaithwar
11/17/2021

रतलाम (तेज़ इंडिया टीवी,हिम्मत जैथवार)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक मंच से माफियाओं को 10 फीट जमीन में गाड़ देने और गड़बड़ करने वाले को नहीं छोड़ने की बात कही थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश को रतलाम कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम अमल में लाए और रतलाम के कई  कॉलोनाइजरो के अवैध साम्राज्य को ध्वस्त किया और उन पर कार्रवाई की लेकिन अब  कॉलोनाइजर व भूमाफियाओं के अवैध साम्राज्य बचाने के लिए उनके समर्थन में रतलाम विधायक चेतन कश्यप उतर गए हैं और भू माफियाओं द्वारा काटी गई अवैध कालोनियों मैं  नियमितीकरण का अवसर देने की मांग कलेक्टर से कर रहे हैं।  बता दें कि विगत कई दिनों से रतलाम कलेक्टर द्वारा अवैध निर्माण पर कार्रवाई और उनके साम्राज्य को ध्वस्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है और इसी अभियान के तहत कई  कॉलोनाइजरो के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया है। लेकिन अब विकास के झूठे वादे और प्रेसनोटीए विधायक चैतन्य काश्यप उन कॉलोनाइजरो को बचाने के लिए कलेक्टर से गुहार लगा रहे है। जिन्होंने अवैध कॉलोनियां और अवैध निर्माण कर शासन को लाखों रुपए का चूना लगाया और शहर की भोली-भाली जनता को ठगा है। ऐसे माफियाओं को बचाने के लिए विधायक कलेक्टर से गुहार लगा रहे है। लेकिन रतलाम कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने अपनी कार्यप्रणाली से स्पष्ट कर दिया कि वह किसी के दबाव में नहीं आएंगे और अवैध काम करने वाले और माफियाओं के हर गुना का हिसाब होगा और उनके हर गुनाह की सजा उन्हें मिलेगी।



Log In Your Account