रतलाम। जिले में मनरेगा योजना के अंतर्गत 223 ग्राम पंचायतों में कार्य आरंभ कर दिए गए। अधिकतर कार्य जल संवर्धन से संबंधित हैं। मंगलवार को लगभग साढे 3 हजार मजदूरों द्वारा काम किया गया।
सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप केरकेट्टा ने बताया कि मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदूरों को मास्क उपलब्ध कराए गए हैं जो जिले के स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए हैं। इसके साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी आवश्यक उपाय भी सुनिश्चित किए गए हैं।
बुधवार को पिपलोदा जनपद पंचायत क्षेत्र के कंटेंटमेंट एरिया की पंचायतों को छोड़कर शेष सभी पंचायतों में काम शुरू हो जाएंगे। ग्राम पंचायत तम्बोलिया में मनरेगा योजना के अंतर्गत कपिल धारा कूप निर्माण तथा इंद्रावलखुर्द में खेत तालाब का कार्य आरम्भ किया गया।