मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव नहीं होंगे, प्रशासनिक समितियां गठित होंगी: सीएम ने कहा

Posted By: Himmat Jaithwar
4/21/2020

भोपाल। मध्यप्रदेश में अब नगरीय निकाय चुनाव नहीं होंगे। शिवराज सिंह सरकार ने कोरोनावायरस संक्रमण के कारण सभी नगरीय निकायों में प्रशासनिक समितियां गठित करने का फैसला लिया है। उम्मीद की जा सकती है कि महामारी का समय गुजर जाने के बाद विधानसभा उपचुनाव के साथ ही नगरीय निकाय चुनाव भी हो। 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि हाल ही में हमने जिला पंचायत और जनपद पंचायतों के सदस्य व अध्यक्षों का कार्यकाल बढ़ाया था। अभी नगरीय निकाय चुनाव कराने की स्थिति नहीं दिख रही है और इसलिए जब तक चुनाव नहीं हो जाते तब तक या फिर 1 साल जो भी पहले हो, नगरीय निकायों में प्रशासकीय समिति का गठन किया जाएगा। 


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रशासकीय समितियां नगरीय निकाय क्षेत्र में शासकीय योजनाओं के संचालन के अलावा राज्य शासन जो भी जवाबदारी उन्हें सौंपी जाएगी उसका निर्वाह करेंगे। प्रशासकीय समितियों में मेयर, नगर पालिका अध्यक्ष एवं नगर पंचायत अध्यक्ष होंगे। और यह प्रशासन और जनता के बीच कड़ी का काम करेंगे।



Log In Your Account