कोरोना वायरस संकट के बीच थोड़ी राहत की भी खबर है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगवाल को बताया कि देश के 61 जिलों में पिछले 114 दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में पिछले 14 घंटे में कोरोना वायरस के 1336 नए मामले सामने आए हैं। देश में अब कोरोना के कुल 18,601 मामले हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस से 3,252 लोग देश में ठीक हो चुके हैं, सोमवार को 705 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, आईसीएमआर ने कहा कि रैपिड टेस्ट में एक राज्य सरकार से शिकायत मिली है, इसके नतीजों में सामान्य से ज्यादा अंतर आ रहा है। हम इसको देख रहे हैं। अगले 2 दिन तक राज्य रैपिड टेस्ट का इस्तेमाल ना करें। आईसीएमआर ने बताया कि भारत में अभी तक 4 लाख 49 हजार 810 टेस्ट किए जा चुके हैं, सोमवार को 35,852 नमूनों का परीक्षण किया गया। नियंत्रण क्षेत्रों में रोकथाम वाली गतिविधियों और क्षेत्रीय निगरानी में 1.24 करोड़ कोरोना योद्धा और कार्यकर्ता शामिल हुए हैं।
बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र पहले स्थान पर है। महाराष्ट्र में अभी तक 4666 लोग कोरोना वायरस से पीड़ित मिले हैं। राज्य में 572 लोग ठीक भी हो चुके हैं। जबकि 232 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली है, जहां कि कोरोना के 2081 मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली में 431 लोग इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं और 47 लोगों की मौत हुई है। तीसरे नंबर पर गुजरात है जहां कि 1939 मामले सामने आए हैं। 131 ठीक हो चुके हैं जबकि 71 लोगों की मौत हो चुकी है।