नई दिल्ली: महाराष्ट्र के पालघर में भीड़ द्वारा साधुओं को पीट-पीटकर हत्या करने के (Palghar Mob Lynching) मामले दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग उठ रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को पत्र लिखकर साधुओं की निर्मम हत्या करने वाले दोषियों और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. पू्र्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने आज एक दिन का उपवास भी रखा है. साथ ही देश के सभी साधु संतों से भी उपवास की अपील की है.
पालघर में साधुओं की हत्या के विरोध में उमा भारती ने महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा. उन्होंने लिखा कि आपको महाराष्ट्र में साधुओं की हत्या करने वाले दोषियों दंडित करना ही होगा. साथ ही उन पुलिसकर्मियों पर भी 302 का मुकदमा होना चाहिए जिन्होंने साधुओं को बचाने के बजाये उन्हें भीड़ के हवाले छोड़ दिया. वह चाहते तो हवाई फायरिंग करके साधुओं को बचा सकते थे. मेरा अनुरोध है कि आपको उन सभी पुलिसवालों समेत हत्यारों को कड़ा दंड देना ही होगा अन्यथा आप स्वयं भी इस पाप के भागीदार होंगे.
नई दिल्ली:
महाराष्ट्र के पालघर में भीड़ द्वारा साधुओं को पीट-पीटकर हत्या करने के (Palghar Mob Lynching) मामले दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग उठ रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को पत्र लिखकर साधुओं की निर्मम हत्या करने वाले दोषियों और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. पू्र्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने आज एक दिन का उपवास भी रखा है. साथ ही देश के सभी साधु संतों से भी उपवास की अपील की है.
पालघर में साधुओं की हत्या के विरोध में उमा भारती ने महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा. उन्होंने लिखा कि आपको महाराष्ट्र में साधुओं की हत्या करने वाले दोषियों दंडित करना ही होगा. साथ ही उन पुलिसकर्मियों पर भी 302 का मुकदमा होना चाहिए जिन्होंने साधुओं को बचाने के बजाये उन्हें भीड़ के हवाले छोड़ दिया. वह चाहते तो हवाई फायरिंग करके साधुओं को बचा सकते थे. मेरा अनुरोध है कि आपको उन सभी पुलिसवालों समेत हत्यारों को कड़ा दंड देना ही होगा अन्यथा आप स्वयं भी इस पाप के भागीदार होंगे.