तेज प्रताप यादव ने किया ट्वीट- जमूरे... कोई नया खेल दिखाओ न, कुछ नया करवाओ न; गरीब लोग भूखा-भूखा फील कर रहा है

Posted By: Himmat Jaithwar
4/21/2020

पटना: 

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेज प्रताप यादव (Tej Pratap yadav) अपने अनोखे अंदाज के लिए पहचाने लगे हैं. उनके द्वारा दी गई प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बन जाता है. कुछ दिन पहले उन्होंने अपने पिता लालू प्रसाद यादव (Lalu Pradesh Yadav) की तस्वीर डालते हुए याद किया था. हालांकि एक बार फिर उन्होंने एक ऐसा ट्वीट किया है, जोकि इंटरनेट पर सनसनी बन गया है. उन्होंने अपने ट्वीट में 'जमूरे' शब्द का प्रयोग करते हुए नया खेल दिखाने और नया करवाने को लेकर इंगित किया. आगे उन्होंने लिखा, ''गरीब लोग भूखा-भूखा फील कर रहा है.'' ट्वीट को देखकर कहा जा सकता है तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) का निशाना बिहार के नीतीश सरकार (Nitish Government) पर है, जो कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते लॉकडाउन के कारण गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों को भूखे रहना पड़ रहा है.


जमूरे..! कोई नया खेल दिखाओ न, कुछ नया करवाओ न।

गरीब लोग भुखा-भुखा Feel कर रहा है।।

977 people are talking about this

तेज प्रताप यादव ने ट्वीट में लिखा ''जमूरे..! कोई नया खेल दिखाओ न, कुछ नया करवाओ न. गरीब लोग भूखा-भूखा फील कर रहा है.'' इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री ने कोटा (Kota News) में फंसे छात्रों को वापस लाने को लॉकडाउन (Lockdown) का उल्लंघन बताया था. लेकिन इस बीच राज्य में बीजेपी विधायक को अपने कोटा में फंसे बेटे के लिए पास जारी होने पर बवाल मच गया. राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने इस लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला था.

उन्होंने ट्वीट करके कहा था कि अगर आम और खास के बीच फर्क किया गया तो महाभारत होगा. राजद नेता और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने ट्वीट किया, ''बिहार के बाहर फंसे गरीब मजदूरों, छात्रों को लाने के नाम पर नीतीश कुमार जी लॉकडाउन के मर्यादाओं का ज्ञान दे रहे थें और दूसरी तरफ चुपके से सत्ताधारी दल के विधायक को विशेष परमिशन देकर उनके पुत्र को कोटा से नवादा ला रहे हैं. यदि आम और खास के बीच फर्क हुआ तो महाभारत होगा.''



Log In Your Account