ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नामांकन भरा, शिवराज और गोपाल भार्गव साथ में गए, भाजपा के दूसरे प्रत्याशी सुमेर सिंह ने भी नॉमिनेशन किया

Posted By: Himmat Jaithwar
3/13/2020

भोपाल। भाजपा में शामिल होने के दो दिन बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भोपाल में राज्यसभा के लिए नामांकन कर दिया। विधानसभा में सिंधिया के नामांकन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राज्यसभा सांसद प्रभात झा, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, गोपाल भार्गव भी मौजूद रहे। इससे पहले, सिंधिया ने भाजपा नेताओं के साथ नरोत्तम मिश्रा के घर पर लंच किया। पहले कहा जा रहा था कि उनके नामांकन में बेंगलुरु में मौजूद सिंधिया गुट के विधायक भी मौजूद रह सकते हैं, लेकिन कांग्रेस के बागी विधायकों का विमान अब तक भोपाल नहीं पहुंचा है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक मंत्री और विधायक दोपहर तक भोपाल लौट सकते हैं। इन सभी के सिंधिया के नामांकन के वक्त मौजूद रहने और विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात करने की संभावना है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बेंगलुरु से लौटने वाले विधायकों के कोरोनावायरस से संक्रमण की आशंका जताई और उनके टेस्ट कराने की मांग की है। 10 मार्च को भाजपा में शामिल हुए सिंधिया को पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया है। आज पर्चा दाखिल करने का आखिरी दिन है। भाजपा की ओर से सुमेर सिंह सोलंकी और कांग्रेस के दूसरे प्रत्याशी फूल सिंह बरैया भी नामांकन करेंगे। राज्यसभा चुनाव के लिए 26 मार्च को वोटिंग होगी।



Log In Your Account