भोपाल नगर निगम अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, गरीबों को खाना बंटवाने की जिम्मेदारी निभा रहे थे

Posted By: Himmat Jaithwar
4/20/2020

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्वास्थ्य विभाग के बाद अब नगर निगम सकते में हैं। इसके जिस अधिकारी पर गरीबों के लिए खाना बंटवाने का जिम्मा था, उसका कोरोना (Covid-19) टेस्ट पॉजिटिव आया है।भोपाल नगर निगम का एक नोडल अधिकारी, जो लॉकडाउन की घोषणा के बाद से गरीबों को खाना बंटवाने के काम के साथ जुड़ा था, उसका टेस्ट पॉजिटिव आने से नगर निगम के तमाम अधिकारियों  और कर्मचारियों में घबराहट है। ये नोडल अधिकारी शाहजनाबाद इलाके में दीन दयाल रसोई में तैनात था।

यहां से 1,000 से अधिक लोग रोजाना रियायती दर पर खाना खाने आते थे। इस रसोई में गरीबों के लिए भी खाने के पैकेट तैयार किए जाते थे। यह अधिकारी प्रतिदिन माता मंदिर क्षेत्र में निगम दफ्तर में जाया करता था और रसोई के लिए राशन की खरीद में भी शामिल था। संबंधित अधिकारी में कोई लक्षण नहीं दिख रहे थे। 16 अप्रैल को उसका कोरोना वायरस टेस्ट किया गया। अधिकारी के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है क्योंकि वो खाना बांटने और बनाने के काम से जुड़ा हुआ था और इसलिए कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में सामान्य से ज्यादा वक्त लग रहा है। 

निगम के अतिरिक्त निदेशक ने बताया कि कि दीन दयाल रसोई के करीब स्थित एक शेल्टर होम को सैनटाइज्ड कराया गया है। साथ ही रसोई को भी तत्काल बंद कर दिया गया है। नगर निगम के 20 कर्मचारियों के सैंपल भी लिए गए हैं जो नियमित रूप से इस अधिकारी के संपर्क में थे. जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा, "जो लोग इस अधिकारी के संपर्क में थे, उन्हें तुरंत सेल्फ क्वारनटीन में जाने के लिए कहा गया।"

भोपाल में स्वास्थ्य विभाग के बाद नगर निगम दूसरा सरकारी विभाग है जो कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका की वजह से दहशत में है। स्वास्थ्य विभाग के करीब 100 अधिकारियों और कर्मचारियों का पहले ही टेस्ट पॉजिटिव आ चुका है. वहीं सरकार अभी वायरस के सोर्स का पता लगाने के लिए जूझ रही है।



Log In Your Account