खजुराहो-राजनगर में आज कर्फ्यू का अंतिम दिन, अब तक जिले की सभी 174 रिपोर्ट आईं निगेटिव

Posted By: Himmat Jaithwar
4/20/2020

छतरपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए राजनगर और खजुराहो में 24 अप्रेल से कर्फ्यू चल रहा है। एसडीएम राजनगर स्वप्निल बानखेड़े ने लंबे से चले आ रहे कर्फ्यू को 21 अप्रेल से हटाने का आदेश जारी किया है। एसडीएम ने कहा कि कर्फ्यू तो हटाया जा रहा है लेकिन पूरे राजनगर तहसील क्षेत्र में 3 मई तक लॉकडाउन रहेगा। कर्फ्यू हटाए जाने के निर्णय से राजनगर व खजुराहो वासियों ने राहत की सांस ली है।
खजुराहो अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल है, यहां विश्व भर से पर्यटक आते हैं। जिससे संक्रमण फैलने की संभावना अधिक रहती है। कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए 24 मार्च से कर्फ्यू लगा दिया गया था। रविवार को एक आदेश जारी करते हुए एसडीएम बानखेड़े ने बताया कि कर्फ्यू हटाए जाने के साथ इस दौरान कृषि से जुड़े कार्य और व्यवसाय शुरू होंगे। इसके अंतर्गत कीटनाशक और बीज निर्माण विपणन एवं वितरण की गतिविधियां शुरू हो सकेंगी। पशुपालन और पशुपालन संबंधी सेवाएं, फूड प्रोसेसिंग, डेरी बेकरी, ई-कॉमर्स, कुरियर (अमेजॉन फ्लिपकार्ट) और पोस्ट की डिलीवरी चालू होंगी। सभी क्लीनिक चालू रहेंगे, सभी तरह की वित्तीय सेवाएं जैसे बैंक, एटीएम, इंश्योरेंस, कंप्यूटर हार्ड वेयर एवं साफ्ट वेयर संबंधी सेवाएं, सामाजिक संस्थाएं काम कर सकेंगी। लेकिन सभी प्रकार के व्यवसाय बंद रहेंगे।
बाइक पर दो लोगों के बैठने पर होगी 188 की कार्रवाई: एसडीएम ने कहा कि किसी भी टू-व्हीलर वाहन पर 2 या 2 से अधिक लोग नहीं बैठेंगे। यदि कोई इस दौरान किसी भी नियम का उल्लंघन करता है तो ऐसा करने वालों पर धारा 188, राष्ट्रीय आपदा प्रबंध 2005 एवं एपिडेमिक (महामारी) एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी लोग मास्क लगा कर घर से बाहर निकलें, सोशल डिस्पेंसिंग का पालन करें।
निर्माण शुरू करने के लिए एसडीएम की अनुमति जरूरी: एसडीएम स्वप्निल बानखेड़े ने आदेश जारी करते हुए कहा कि लॉकडाउन की स्थिति में कोई भी व्यावसायिक निर्माण कार्य शुरू करने से पहले उनसे अनुमति लेना जरूरी होगी। बिना अनुमति के कोई भी व्यक्ति व्यावसायिक निर्माण नहीं कर सकेगा। अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

विश्व विरासत दिवस पर भी काेई आयोजन नहीं हुआ
विश्व पर्यटक स्थल खजुराहो में हर साल मनाए जाने वाला विश्व विरासत दिवस कोरोना संक्रमण और कर्फ्यू के चलते इस बार आयोजित नहीं किया जाएगा। हालांकि यह आयोजन पूरे देश में नहीं हुआ। पुरातत्व विभाग के सीए सुभाष कुमार ने बताया कि जीवन में पहली बार देखा जब सब कुछ बंद है। इसलिए हम लोग इस बार विश्व विरासत दिवस नहीं मना पाए। उन्होंने बताया कि इस आयोजन की शुरूआत 18 अप्रेल 1982 को स्मारकों के अंतरराष्ट्रीय परिषद के प्रस्ताव पर 1983 में यूनेस्को ने इसे अप्रूव किया था। उन्होंने बताया कि 16 अप्रैल से 30 अप्रैल तक सोशल डिस्टेंस के साथ स्वच्छता पखवाड़ा चल रहा है।

8 सैंपल लंबित, अभी तक जिला सुरक्षित
जिले भर के 182 कोरोना वायरस संदिग्धों के सेंपल लेते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच कराई गई। इनमें से 174 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं रविवार को लिए गए 8 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आना शेष है। इन सभी जांच रिपोर्टों के अधार पर छतरपुर जिला अभी तक कोरोना महामारी से सुरक्षित है। 
पूराने जिला अस्पताल स्थित आइसोलेशन सेंटर सहित जिले के अन्य अस्पतालों द्वारा लिए गए 182 कोरोना वायरस संदिग्धों में से 174 की जांच रिपोर्ट जबलपुर लैब द्वारा जिला अस्पताल प्रबंधन को पहुंचा दी गई है। यह सभी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। जबकि इन 174 में पिछले दिनों लैब द्वारा अमान्य किए गए 21 सेंपल भी शामिल हैं। इन जांच रिपोर्टों के आधार पर अभी तक छतरपुर जिला कोरोना वायरस के संक्रमण से दूर हैं। रविवार की सुबह आइसोलेशन सेंटर द्वारा भेजे गए 8 सेंपलों की जांच रिपोर्ट आना अभी शेष है। जिला अस्पताल सिविल सर्जन डॉ. आरएस त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार तक भेजे गए सभी सेंपलों की जांच रिपाेर्ट जबलपुर लैब द्वारा ऑनलाइन उपलब्ध करा दी गई है। इसमें से अभी तक की 174 जांचे निगेटिव आई हैं। 

लोग स्वयं पहुंचकर करा रहे स्क्रीनिंग
जिला अस्पताल में प्रतिदिन करीब 90 मरीज सर्दी, खांसी और जुकाम के पहुंच रहे हैं। इन सभी लोगों की स्क्रीनिंग आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारी लगातार कर रहे हैं। इसके साथ ही प्रशासन की सूचना के अधार पर जिला अस्पताल प्रबंधन द्वारा गठित की गई 10 मोबाइल टीमें लगातार कर रही हैं। कोरोना वायरस के शहरी नोडल अधिकारी डॉ. आरुण देव शर्मा ने बताया कि जिला अस्पताल पहुंचने वाले सर्दी, खांसी और जुकाम के सभी मरीजों की स्क्रीनिंग की जा रही है। इसके साथ ही जो मरीज अन्य बीमारी के कारण भर्ती हो रहा है। उसे स्क्रीनिंग के बाद ही वार्ड में भर्ती किया जा रहा है।



Log In Your Account