इंदौर के किंग्स पार्क क्वारैंटाइन सेंटर से भागा 8वां युवक भी कोरोना पॉजिटिव

Posted By: Himmat Jaithwar
4/20/2020

इंदौर। 6 दिन पहले राजेंद्र नगर के क्वारैंटाइन सेंटर किंग्स पार्क गार्डन से भागा 8वां युवक उबैद उल्ला खान भी पुलिस गिरफ्त में आ गया है। वह भी कोरोना पॉजिटिव है, जिस दिन यह भागा था, उसी दिन किशनगंज पुलिस ने इसे कर्फ्यू के उल्लंघन में पकड़कर क्वारैंटाइन सेंटर भेज दिया था। वह छिपकर मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था, तभी उसने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी। इस पर सेंटर में रहने वाले अन्य लोग घबरा गए। उन्होंने रविवार को पुलिस को जानकारी दी। उसे इंडेक्स मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। राजेंद्र नगर सेंटर से भागने के बाद यह चार लोगों के संपर्क में आया था। उन चारों को भी आईसोलेशन में रखा गया है। 

एएसपी मनीष खत्री ने बताया कि उबैद उल्ला खान ने बताया कि जिस दिन भागा था, उस दिन वह साथियों के साथ राजीव गांधी प्रतिमा सर्कल पहुंचा। वहां एक पिकअप वैन में लिफ्ट लेकर राऊ के गोल चौराहे पहुंचा। फिर मानपुर के रहने वाले आतिक नाम के बाइक सवार से लिफ्ट ली और किशनगंज आ गया। यहां चेकिंग के दौरान टीआई शशिकांत चौरसिया ने रोका तो बाइक चालक आतिक ने मेडिकल दस्तावेज दिखाए। वह डिप्रेशन का मरीज था। दवा लेने निकला था। पुलिस ने उबैद उल्ला से दस्तावेज मांगे तो उसने आधार कार्ड दिखाया। उस पर लखनऊ का पता था। इस पर टीआई ने उसे कर्फ्यू उल्लंघन में शांति निकेतन स्थित क्वारैंटाइन इलाके के एक कमरे में ठहरा दिया। 

एएसपी ने बताया कि उबैद ने राजेंद्र नगर क्वारैंटाइन सेंटर में अपना पता पश्चिम बंगाल का बताया था, लेकिन वह मूल रूप से लखनऊ का निकला। उसने अपने आधार कार्ड की जानकारी नहीं दी थी। किशनगंज पुलिस ने आधार कार्ड के आधार पर ही उसे बाहरी मानकर क्वारैंटाइन किया था। पते की गफलत में हम उसे पश्चिम बंगाल का जानकर वहां तक सर्चिंग कर रहे थे।



Log In Your Account