भोपाल। कोरोनावायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या के आधार पर मध्य प्रदेश भारत में तीसरे नंबर पर आ गया है। महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज पाए गए हैं।
कौन-कौन से राज्य मध्य प्रदेश से बेहतर
कोरोना वायरस के संक्रमण को कंट्रोल करने में मध्यप्रदेश की तुलना में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु और गुजरात ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। भारत का सबसे बड़ा राज्य होने के बावजूद उत्तर प्रदेश में मात्र 974 मरीज है जबकि मध्यप्रदेश में मरीजों की संख्या 1400 के पार हो गई है।
इंदौर के कारण मध्यप्रदेश की स्थिति खराब
इंदौर शहर मध्य प्रदेश का गौरव हुआ करता था परंतु कोरोनावायरस के संक्रमण के मामले में इंदौर शहर मध्य प्रदेश के माथे पर दाग की तरह नजर आ रहा है। प्रशासनिक प्रबंधन की कमी के कारण कोरोनावायरस का संक्रमण इंदौर में तेजी से बढ़ता गया। कलेक्टर मनीष सिंह ने चार्ज लेते समय कहा था कि यह संख्या अधिकतम 250 तक जाएगी परंतु 19 अप्रैल 2020 की स्थिति में इंदौर शहर में महामारी से पीड़ित मरीजों की संख्या 890 है। मध्य प्रदेश में कुल 72 मरीजों की मौत हुई है जिसमें से 50 इंदौर के हैं।
मध्य प्रदेश की जिलेवार स्थिति