घर ही नया ऑफिस...पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया कोरोना ने कैसे बदल दी है पेशेवर जिंदगी

Posted By: Himmat Jaithwar
4/19/2020

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि दुनिया कोविड-19 से लड़ रही है, लेकिन भारत के ऊर्जावान और प्रगतिशील युवा अधिक स्वस्थ और समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करने का रास्ता दिखा सकते हैं। पीएम ने कहा है कि कोरोना वायरस ने कामकाजी लोगों का जीवन पूरी तरह बदल दिया है। 'कोविड-19 के दौर में जिंदगी' शीर्षक से एक लेख में पीएम ने बताया है कि किस तरह उन्होंने भी बदलावों को अपनाया है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस की वजह से कामकाजी लोगों के जीवन में आए बदलाव के बारे में लिखते हुए अपने अनुभव भी साझा किए हैं। पीएम ने लिखा, 'सदी के तीसरे दशक की शुरुआत उलट-पुलट वाली रही है। कोविड-19 साथ में कई बाधाएं लेकर आया है। कोरोना वायरस ने पेशेवर जिंदगी की रूप रेखा को पूरी तरह बदल दिया है। आजकल घर ही नया ऑफिस है। इंटरनेट नया मीटिंग रूम। कुछ समय के लिए सहयोगियों संग ऑफिस ब्रेक इतिहास हो गया है।' 

पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया कि वह भी किस तरह इन बदलावों को अपना रहे हैं। पीएम ने लिखा, 'अधिकतर मीटिंग भले ही वह साथी मंत्रियों संग हो, अधिकारियों के साथ या दुनिया के नेताओं संग, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही है। जमीनी स्थिति का फीडबैक लेने के लिए समाज के विभिन्न वर्गों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर रहा हूं।' पीएम ने कहा कि इसके अलावा फोन पर समाज के विभिन्न वर्गों से बात कर रहे हैं।

पीएम ने कहा कि लोग अपना काम जारी रखने के लिए नए तरीके निकाल रहे हैं। हमारे फिल्म स्टार्स ने कुछ क्रिएटिव वीडियो बनाए हैं और लोगों को घर में रहने का संदेश दे रहे हैं। हमारे सिंगर ऑनलाइन कॉन्सर्ट कर रहे हैं। शतरंज के खिलाड़ी डिजिटली शतरंज खेल रहे हैं और इस तरह कोरोना के खिलाफ जंग में योगदान दे रहे हैं। यह सब बहुत अभिनव है।

पीएम मोदी ने आगे लिखा, 'कार्यस्थल डिजिटल हो रहे हैं। और क्यों ना हों? टेक्नॉलजी का सबसे अधिक परिवर्तनकारी असर गरीबों के जीवन पर होता है। यह टेक्नॉलजी ही है जो ब्यूरोक्रेसी की हाइरार्की को खत्म करती है, मध्यस्थों को हटाती है और कल्याणकारी उपायों को तेज करती है।'

पीएम मोदी ने इसके लिए दो उदाहरण देते हुए लिखा, 'जब हमें 2014 में सेवा का मौका मिला, हमने भारतीयों को जोड़ना शुरू किया, खासकर गरीबों को जनधन, आधार और मोबाइल के जरिए। इससे ना केवल दशकों से चला आ रहा भ्रष्टाचार रुका है बल्कि सरकार को एक बटन क्लिक करके पैसे ट्रांसफर करने में सक्षम बनाया है। इस क्लिक की वजह से कई स्तरों के फाइलों और देरी से मुक्ति मिल गई है।' 



Log In Your Account