लॉकडाउन के बीच दुमका की DC ने की पति और बेटे की हेयरकटिंग, बोलीं- दूसरों पर आश्रित होना ठीक नहीं

Posted By: Himmat Jaithwar
4/19/2020

कोरोना संक्रमण की वजह से पूरी दुनिया बंद है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। लोग सोशल मीडिया के माध्यम से तरह-तरह की वीडियो पोस्ट कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि इन दिनों लोगों की क्रियाशीलता उफान मारकर बाहर निकल रही है। 

ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है जिसमें झारखंड के दुमका जिले की उपायुक्त राजेश्वरी बी. अपने पति का हेयरकट करती दिख रही हैं। इस तस्वीर के बारे में राजेश्वरी बी. कहती हैं कि ये लोगों के लिये एक सबक है। 

उनके मुताबिक लोग खुद भी कई काम कर सकते हैं। दूसरों पर आश्रित होना ठीक नहीं है। अभी सभी के पास पयार्प्त समय है। खुद का काम स्वयं कर सकते हैं। 

वो कहती हैं कि अभी सैलून, पार्लर सब बंद है। आम लोग इन चीजों को खुद भी हैंडल कर सकते हैं। उन्होंने कहा, सिर्फ विश्वास होना चाहिये।"

जाहिर है कि इन दिनों उपायुक्त का यह काम खूब सुर्खियां बटोर रहा है। साफ है कि विपरीत समय को चुनौती के रूप में लेना चाहिये। दुमका की उपायुक्त न केवल अपने पति का हेयर कट किया है, बल्कि उन्होंने अपने बेटे के बालों को भी काफी खूबसूरत लुक दिया है।



Log In Your Account