गोवा के शिक्षक का दावा- सपने में आए थे गुरु गजानन, बताया कोरोना वायरस का इलाज

Posted By: Himmat Jaithwar
4/19/2020

पणजी. गोवा के 55 वर्षीय शिक्षक महेश देगवेकर ने दावा किया कि उनके पास कोरोना वायरस (Coronavirus) का इलाज करने की 'दवा' है. शिक्षक ने कोरोना वायरस को ठीक करने के लिए आयुर्वेदिक दवा बनाने का दावा किया. यहां तक दावा किया कि 19वीं सदी के गुरु गजानन महराज उनके सपने में आते हैं और उन्हें इसकी जानकारी दी. शुक्रवार दोपहर को देगवेकर की कहानी ने एक गंभीर मोड़ ले लिया. उस दोपहर उन्होंने Covid-19 के लिए कथित औषधीय उपचार की जानकारी केंद्रीय आयुष राज्यमंत्री श्रीपद नाइक को दी. नाइक , देगवेकर द्वारा कोरोना वायरस के उपचार के बारे में अच्छे से जानने के लिए उनके घर पर मिलने गए थे. मुलाकात के बाद नाइक ने कहा कि दवा का फॉर्मूला केंद्रीय मंत्रालय में वैज्ञानिक सत्यापन के लिए भेजा जाएगा.

नाइक ने उत्तर गोवा जिले के नादोरा गांव में देगवेकर के साथ अपनी बैठक की पुष्टि करते हुए कहा- 'उन्होंने (दिगवेकर) मुझे ये (दवा) पहले ही दे दिया है. प्रिवेंटिव फार्मूले सबसे अच्छे हैं. औषधीय फॉर्मूले भी कुछ दिनों में तैयार किए जाएंगे. यह अपने आप में दवा है. यह (अभी तक) वैज्ञानिक रूप से मान्य नहीं है.'


सपने में आए गुरु!
समाचार एजेंसी IANS के अनुसार देगवेकर ने शुक्रवार को बताया 'गजानन महाराज पिछले आठ वर्षों से नियमित रूप से मेरे सामने आ रहे हैं और इस प्रक्रिया में अन्य बीमारियों के अलावा सीने में जमाव, प्रोस्टेट की खराबी और उच्च रक्तचाप के लिए आयुर्वेदिक इलाज बताया है. उन्होंने दावा किया कि गजानन महाराज का विजन COVID-19 के लिए एक 'इलाज' लेकर आया है. देगेवेकर ने कहा, 'पिछले सप्ताह मेरे एक छात्र ने कहा कि मुझे महाराज से कोरोना वायरस का इलाज करने के लिए कहना चाहिए. महाराज की दृष्टि 10 सेकंड तक दिखाई दी और इलाज के बारे में मुझे जानकारी दी.'



इस स्कूली शिक्षक के अनुसार 'इलाज' में नींबू और अदरक के रस के मिश्रण को पीसा हुआ सौंफ, लहसुन के कुछ टुकड़े और जंगली करेले के रस से मिलाया जाता है. दिगवेकर ने दावा किया, 'परिणाम तीन दिन में ही दिखाई देंगे. छठे दिन तक व्यक्ति (COVID-19 से पीड़ित) पूरी तरह से ठीक हो जाएगा और सातवें दिन व्यक्ति घर जा सकता है.'


बोरिस जॉनसन और बॉलीवुड गायक कनिका कपूर का भी बताया भविष्य!
देगेवकर का यह भी दावा है कि गजानन महाराज ने उनके सपने में आकर बताया कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और बॉलीवुड गायक कनिका कपूर, दोनों ही वायरल बीमारी से पीड़ित हैं, जल्द ही ठीक हो जाएंगे.

यह पूछे जाने पर कि शुक्रवार दोपहर को देगवेकर के आवास पर श्रीपाद नाइक के साथ बैठक कैसी रही, देगवेकर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री की प्रतिक्रिया सकारात्मक थी. उन्होंने कहा कि 'भाऊज (श्रीपद नाइक) की प्रतिक्रिया सकारात्मक थी, हालांकि जब मैंने उन्हें गजानन महाराज के दर्शन के बारे में बताया था तो वह चौंक गए थे. देगवेकर ने पिछले दिनों नाइक के लोकसभा चुनाव अभियानों के लिए भी प्रचार किया था.



Log In Your Account