उदयपुर. टीडी थाना क्षेत्र के टीडीनाल में शनिवार देर रात एक दूध के टैंकर में आग लगने से ड्राइवर जिंदा जल गया। पुलिस जब मौके पर पहुंची तब टैंकर पलटा हुआ था और ट्रक का कैबिन पूरी तरह से जल चुका था। ड्राइवर के शरीर के ऊपर का हिस्सा पूरी तरह नहीं जला था जिससे उसकी पहचान हो पाई।
एएसआई मुश्ताक ने बताया कि पुलिस जब तक मौके पर पहुंची तब तक टैंकर का केवल ढांचा ही बचा था। हादसे में ड्राइवर की जलने से मौत हो चुकी थी। ड्राइवर के शरीर का निचला हिस्सा पूरा जल चुका था, लेकिन ऊपर का हिस्सा पूर तरह नहीं जला था। टैंकर के नंबरों के से पता चला कि टैंकर गुजरात के मेहसाणा का था।
पुलिस ने पता कर मृतक के परिजनों से संपर्क कर उन्हें यहां बुलाया। सुबह उसके परिजनों ने आकर शव की शिनाख्त की। उन्होंने बताया कि उदय लाल पुत्र रामेश्वर जाट धुवाला, भीलवाड़ा का रहने वाला था। वह दूध भरकर गुजरात से 16 अप्रैल को जयपुर के लिए निकला था। हादसा कैसे हुआ अभी पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।