रामपुर. कोरोनावायरस जैसी महामारी से वॉरियर्स दिन रात अपनी जान जोखिम में डालकर अपने काम को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां भोट थाना क्षेत्र पेमपुर गांव में सैनिटाइजेशन के लिए कीटनाशक दवा का स्प्रे कर रहे एक 21 वर्षीय युवक के साथ बर्बरता की हदें पार की गईं। दरअसल, कीटनाशक की कुछ छीटें एक ग्रामीण पर पड़ी तो उसने स्प्रे कर रहे युवक को बंधक बनाकर उसके मुंही में कीटनाशक का स्प्रे कर दिया। मुंह में केमिकल के जाने से वह बेहोश हो गया और उसकी मौत हो गई। शनिवार को पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
कोरोनो की दवा है, कोई जहर नहीं
पेमपुर गांव निवासी जब्बार ने 14 अप्रैल को कीटनाशक दवा का स्प्रे कराने के लिए कुछ लोगों को बुलाया था। इनमें मुतियापुरा गांव का कुंवरपाल और हुलासी भी था। कुंवरपाल मशीन से स्प्रे करते हुए गांव के इंद्रपाल के घर के पास पहुंचा। इसी बीच अचानक इंद्रपाल सामने से आ गया, उसके ऊपर कीटनाशक की छींटे पड़ गई। इससे गुस्साए इंद्रपाल ने पहले कुंवरपाल को पीटा, फिर चार साथियों को बुलाकर उसके मुंह पर दवा का स्प्रे कर दिया। कुंवरपाल बार-बार कहता रहा है कि ये कोरोना से बचाव की दवा है, कोई जहर नहीं है। शरीर पर कुछ छींटे पड़ने से कुछ नहीं होगा। शोर सुनकर साथी हुलासी भी आ गया। कुंवरपाल के बेहोश होने पर पहले गांव में की चिकित्सक को दिखाया।
शनिवार को पांच पर दर्ज हुआ केस
उसे बिलासपुर से मुरादाबाद हायर सेंटर ले गए। शुक्रवार रात कुंवरपाल की मौत हो गई। थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया- कुंवरपाल के भाई हरिशंकर की शिकायत पर इंद्रपाल समेत पांच के खिलाफ मारपीट व गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है।