डिलेवरी के लिए अस्पताल में भर्ती महिला कोरोना पॉजिटिव निकली, अस्पताल के चारों दरवाजे बंद

Posted By: Himmat Jaithwar
4/19/2020

राजगढ़. जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) ने दस्तक दे दी है। जीरापुर तहसील के ग्राम काछीखेड़ी की एक महिला कोरोना पाजीटिव पाई गई है। इस महिला को डिलेवरी के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया था और 16 अप्रैल को कोरोना संदिग्ध होने पर इसके सैंपल भोपाल भेजे गए थे। 18 अप्रैल को देर शाम आई रिपोर्ट में यह महिला पाजीटिव पाई गई है। इस केस के सामने आने के बाद से जिला अस्पताल सहित क्षेत्रभर में हड़कंप मच गया है, क्योंकि यह महिला पहले से अस्पताल में भर्ती थी और बताया जा रहा है कि डॉ आंकाक्षा द्वारा प्रसव के लिए इसका ऑपरेशन भी किया गया था।

देर शाम जानकारी मिलते ही कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा सहित तमाम अधिकारी जीरापुर क्षेत्र के ग्राम काछीखेड़ी पहुंचे। रात में ही पूरे गांव को सैनेटाइज करवाया गया। इधर, जिला अस्पताल में भी देर रात तक प्रशासनिक अमला मौजूद रहा। अस्पताल के चारों मुख्य द्वार पर सख्ती बढ़ा दी गई है। पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं। मरीजों के परिजनों को बाहर कर दिये गये हैं। देर रात पूरे अस्पताल को सैनेटाइज किया गया है। अब संबंधित महिला के सम्पर्क में आए जितने डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ सहित जितने भी कर्मचारी हैं, उन सभी के सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे जाएंगे। महिला की ट्रेवल हिस्ट्री भी पता की जा रही है।

कोरोना... अब जिले में ऐसी है स्थिति

  • विदेश से आए व्यक्तियों की संख्या जिनको होम क्वारैंटाइन में रखा गया: 20
  • विदेशी यात्री जिनका क्वारैंटाइन पूरा हो गया: 11
  • अब तक स्क्रीनिंग: 36210
  • जिला चिकित्सालय में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों की संख्या: 18
  • कुल सैंपल लिये गये मरीजों की संख्या: 132
  • शनिवार को लिये गये मरीजों की संख्या: 02
  • प्राप्त रिपोर्ट: 66(सभी निगेटिव)
  • पाजीटिव: 01


आग में झुलसी महिला की रिपोर्ट निगेटिव
सीएमएचओ कार्यालय से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अब तक 36 हजार से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। सीएमएचओ केके श्रीवास्तव ने बताया कि 166 लोगों के सैंपल भोपाल भेजे गये हैँ, इनमें से 66 की रिपोर्ट निगेटिव आई है, इसमें पचोर के गांव कमलसारा की महिला की रिपोर्ट भी शामिल है, जिसका शुक्रवार को निधन हो गया था। उसका शव मर्चुरी में रखकर सैंपल जांच को भेजे थे।

रात में मामा के साथ गांव पहुंची 3 भांजियां, होम क्वारैंटाइन किया

  • सांरगपुर| तहसील के कूपा गांव के मोहनलाल मालवीय नलखेड़ा से उनकी तीन भांजियां को गुरुवार रात्रि में कच्चे रास्ते से लेकर अपने गांव के घर पर आया है। जहां आगर मालवा जिले के नलखेड़ा में कोराेना वायरस के मरीज पाए गए हैं। इस डर से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पंचायत अधिकारियों को दी। इस पर सरपंच व सहसचिव व कोतवाल ने स्वास्थ्य विभाग एवं थाना लीमा चौहान को दी। इस पर तत्काल थाना प्रभारी लीमाचौहान, अर्जुन सिंह मुजाल्दे अपनी टीम के साथ कूपा मोहनलाल मालवीय के घर पहुंच गए। जहां तीनों बालिकाओं का मेडिकल टेस्ट कराने सिविल अस्पताल सारंगपुर लाया जाकर उसकी जांच की गई। लेकिन कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिले। बीएमअाे डाॅ शेख जलालुद्दीन खान का कहना है सतर्कता के तौर पर उन्हें होम क्वारैंटाइन कूपा में कर दिया गया है।
  • शनिवार को प्रशासन ने साप्ताहिक हाट बाजार नहीं लगने दिया। नगर में संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान दूध डेरी, किराना, सब्जी दुकानें बंद रहीं। इससे नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
  • शहर सहित कुछ हिस्सों में अभी भी लॉकडाउन का पालन नहीं हो रहा है। शहर में ही गांव से बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होकर आ रहे हैं बैंकों से 500 रुपए की राशि जो जन-धन योजना के तहत मिली है उसे निकालने के लिए, हालांकि सोमवार से इसमें भी कुछ बदलाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी की गई है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके।



Log In Your Account