बरेली. लॉकडाउन में शासन द्वारा गरीब परिवारों को तीन महीने के लिए निशुल्क राशन वितरण किया जा रहा है। लेकिन सेल्समैन इसे भी ब्लैक में बेच रहे हैं। शुक्रवार को खाद्य अधिकारी धर्मेंद्र वर्मा ने बाड़ी में शिकायत मिलने पर मांडवी प्राथमिक उपभोक्ता भंडार मनकापुर के संचालक रोहित ठाकुर के खिलाफ ब्लैक में राशन बेचने पर कार्रवाई की है।
खाद्य अधिकारी ने सेल्समैन के पास से 100 बोरी गेहूं और 80 बोरी चावल को जब्त किया है। रोहित ठाकुर गरीबों का राशन हितग्राही को देने की जगह ब्लैक में बेच रहा था। खाद्य अधिकारी वर्मा ने रोहित को ये राशन बाड़ी से बरेली ट्रैक्टर ट्राली से ले जाते हुए सिंधी कैंप के पास पकड़ा।