इंदौर आने की हिम्मत तक नहीं जुटा पा रहे शिवराज सिंह चौहान: जीतू पटवारी

Posted By: Himmat Jaithwar
4/19/2020

इंदौर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के अध्यक्ष एवं विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि इंदौर की स्थिति अत्यंत गंभीर और चिंताजनक होती जा रही है। हर दिन कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। इंदौर में हर 23 मिनट में एक व्यक्ति संक्रमित हो रहा है, स्थिति सुधर नहीं रही है। इसके बाद भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी इंदौर जाकर स्थिति देखने की हिम्मत तक नहीं जुटा पा रहे हैं।  श्री पटवारी ने कहा कि इंदौर की बिगड़ती व्यवस्था को देखते हुए शिवराज जी को इंदौर में हेडक्वार्टर बनाना चाहिए, ताकि लापरवाही कर रहे लोगों पर निगरानी की जा सके।
श्री पटवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित और मृत्यु का अगर हम प्रतिशत निकाले तो वह देश में होने वाली औसत मौतों से भी दुगनी आ रही है, इंदौर में प्रतिदिन एक कोरोना मरीज संसाधन की कमी के चलते दम तोड़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के पास स्वास्थ्य संबंधी जरूरी किट और मास्क की कमी है। सरकार आम जनता के लिए अच्छे किस्म के मास्क, सैनिटाइर उपलब्ध नहीं करा पा रही है और मुख्यमंत्री खुद हर दिन अलग-अलग रंग के ब्रांडेड मैचिंग फेस मास्क लगा रहें। यह बेहद निंदनीय और शर्मनाक स्थिति है।  

कांग्रेस मीडिया अध्यक्ष श्री पटवारी ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के कहर से गरीब, किसान और मजदूर और यह तक की मध्यम वर्ग भी  परेशान हैं। लेकिन शिवराज जी की सरकार में व्यापम के बाद अब भी फिर किसानों के लिए राहत पैकेट पर घोटला शुरू हो गया है। श्री पटवारी ने कहा कि संकट की इस घटी में गरीबों का आटा चुराने वाली ये आटा चोर सरकार गरीब, मजदूर और मध्यम परिवारों के दर्द हो नहीं समझ सकती। 

श्री पटवारी ने 13 अप्रैल को जेल मुख्यालय, भोपाल द्वारा जारी आदेश को संज्ञान में लेते हुए कहा कि कोरोना का कहर हर दिन भयावह होता जा रहा है। जेल में बंद कैदियों को भी डॉक्टर की जरूरत है। लेकिन शिवराज सरकार के अफसरों की मानमानी और बेतुके निर्णय के चलते प्रदेश की जेल के कैदियों तक कोरोना का संक्रमण पहुंच गया है। उन्हें इलाज नही मिल पा रहा। लॉकडाउन में कोरोना पॉजिटिव कैदियों को इंदौर से जबलपुर, सतना और रीवा के जेल में शिफ्ट किया गया जिससे उन शहर में भी कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा पैदा हो गया है । ओछी राजनीति छोड़कर शिवराज सिंह जी को इन मामलों की तत्काल जांच करवानी चाहिए।



Log In Your Account