रतलाम । कोरोना वायरस के संक्रमण बीमारी की रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला प्रशासन एवं विभाग द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे है। जिला रतलाम में कोरोना वायरस की स्थिति निम्नानुसार है -
कोरोना वायरस के संक्रमण के 18 अप्रैल 2020 तक संदिग्ध केस जाँच की संख्या 260
18 अप्रैल 2020 तक लिए गए सेम्पलों की संख्या 260
153 मरीजो के सेम्पल आना शेष है
18अप्रैल 2020 तक नेगेटिव आए सेम्पलों की संख्या 65
18अप्रैल 2020 तक पोजिटिव आए सेम्पलों की संख्या 12
18अप्रैल 2020 तक रिजेक्ट आए सेम्पलों की संख्या 24
18अप्रैल 2020 तक कोरोना के मृत मरीजो की संख्या 00
आइसोलेशन वार्ड की संख्या 02 (50 बेड्स)
आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजो की संख्या 25
आइसोलेशन वार्ड में डिस्चार्ज मरीजो की संख्या 00
कोरेंटाईन सेंटर की संख्या 14 (553 बेड्स)
कोरेंटाईन में भर्ती मरीजो की संख्या 331
अन्य राज्यों से आए हुए यात्रियों/श्रमिको की संख्या 10070
अन्य राज्यों से आए हुए यात्रियों/श्रमिको की संख्या जिनका स्वास्थ्य परिक्षण किया गया 10070
अन्य जिलो से आए हुए यात्रियों की संख्या 1077
अन्य जिलो से आए हुए यात्रियों/श्रमिको की संख्या जिनका स्वास्थ्य परिक्षण किया गया 1077
जिले में रेपिड रिस्पांस टीम स्वास्थ्य दल की संख्या 23
जिले में संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट 29
18 अप्रैल 2020 तक टेली मेडिसीन यूनिट द्वारा होम कोरेंटाईन पसेंजर की फालोअप संख्या 1166
जिले में संचालित पब्लिक हेल्थ मोबाइल यूनिट 23
जिले में वार्ड/ग्राम में कार्यरत सर्विलेंस टीम की संख्या 1239
कुल सर्वे कन्टेन्मेंट एरिया (मोचीपुरा, लोहार रोड, जवाहर नगर, बोहरा बाखल तथा नान्दलेटा) जहाँ सर्वे कार्य जारी है 05
कन्टेन्मेंट एरिया में कुल सर्वे संख्या 12610