चीन के वुहान से शुरू हुआ कोराना अब दुनिया भर में फ़ैल चुका है। WHO ने इसे अब महामारी घोषित कर दिया है। दुनिया के कई देश इसे लेकर सावधानियां बरत रहे हैं। वहीं एक देश ऐसा भी है जहां कोरोना वायरस ( COVID -19) का एक भी मामला सामने नहीं आया, लेकिन फिर भी इस देश ने महामारी से निपटने के लिए कमर कस ली है। यही नहीं, कोरोना वायरस को लेकर इस देश की तैयारियां भी तारीफ के काबिल हैं।
जी हां, कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मध्य अफ्रीका के एक बेहद छोटे से देश रवांडा ने खास तैयारी की है। रवांडा ने अपने यहां हाथ धोने के लिए जगह-जगह वॉश बेशिन लगाए हैं। देश के सभी शहरों की सड़क, फुटपाथ, बस स्टैंड, बैंक, रेस्टोरेंट और दुकानों के बाहर पोर्टेबल सिंक लगाये गए हैं.
जी हां, कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मध्य अफ्रीका के एक बेहद छोटे से देश रवांडा ने खास तैयारी की है. रवांडा ने अपने यहां हाथ धोने के लिए जगह-जगह वॉश बेशिन लगाए हैं. देश के सभी शहरों की सड़क, फुटपाथ, बस स्टैंड, बैंक, रेस्टोरेंट और दुकानों के बाहर पोर्टेबल सिंक लगाये गए हैं.