इटारसी में बढ़ा कोरोना का दायरा: यहां के हाजी मंजिल के बाद अब नाला मोहल्ला में मिला नया पॉजिटिव

Posted By: Himmat Jaithwar
4/18/2020

इटारसी/होशंगाबाद. जिले में इटारसी ही ऐसा शहर है जिस पर कोरोना संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा है। आठ दिनों से आधा शहर हॉटस्पॉट एरिया बन गया। अब यहां कोरोना का दायरा बढ़ा है। शनिवार को दो अलग-अलग मोहल्लों में कोरोना पॉजिटिव केस मिले। इसमें एक हाजी मंजिल और दूसरा नाला मोहल्ला में पाया गया। अब इटारसी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 19 से बढ़कर 21 हो गई है। नाला मोहल्ला नया एरिया है, जहां एक कोरोना पॉजिटिव मिला है।

इसके पहले शुक्रवार को हाजी मंजिल से तीन कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे। चौंकाने वाली बात यह है कि तीनों मरीज युवा हैं। इनमें 42 और 30 साल के दो युवक और 20 साल की युवती है। तीनों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री सामने नहीं आई है। शहर में अब तक कोविड-19 के 21 पॉजीटिव केस सामने आ चुके हैं। बावजूद, पूरे जिले से अब तक केवल 242 सैंपल ही लिए हैं, उनमें से 157 की रिपोर्ट आई है। जीन मोहल्ला के हकीम खान की संदिग्ध मौत को छोड़ दिया जाए तो इटारसी में मौत का आंकड़ा जीरो है। अब तक मिले सारे 17 मरीज भोपाल के चिरायु अस्पताल में हैं। जबकि कोराना पॉजिटिव देशबंधुपुरा के डॉक्टर एम्स में हैं। इनकी पत्नी आशा हेडा कोरोना को हराकर कोविड वार्ड से बाहर आई हैं। एम्स प्रबंधन इनकी नेगेटिव रिपोर्ट आने की पुष्टि कर चुका है।

देशबंधुपुरा, जीन मोहल्ला, हाजी मंजिल के बाद बढ़ती गई चेन
छह पॉजीटिव मरीज मिलने के बाद सबसे पहले देशबंधुपुरा और जीन मोहल्ला हॉट स्पॉट क्षेत्र घोषित हुए। फिर हाजी मंजिल, जाटव मोहल्ला, गांधी नगर तक कोरोना की चेन पहुंच गई। शहर का पूर्वी आधा हिस्सा और पुरानी इटारसी क्षेत्र इसलिए सुरक्षित माना जा रहा है कि यहां से अब तक कोई कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है। हालांकि आसपास के क्षेत्र से स्वास्थ्य टीम रोजाना सैंपल ले रही है।


होशंगाबाद में पांच , इटारसी में एक किराना दुकान की सील
होशंगाबाद के रविशंकर मार्केट में कुछ किराना दुकानाें काे बिना अनुमति खोलकर व्यापार किया जा रहा था। तहसीलदार आलोक पारे और टीआई विक्रम रजक ने पांच किराना दुकानों को सील किया। इसमें दयाराम बाबूलाल स्टोर, जेएसडी ट्रेडर्स, साहू किराना, नवलानी ट्रेडर्स और अमर टेलर की दुकान है जिनको सील कर दिया गया है। वहीं इटारसी में मोहनलाल रतनमल किराना दुकान सील करवा दी।

इटारसी : न्यूयार्ड स्कूल के पीछे राेड पर मिले 100-100 के नाेट
न्यूयार्ड रेलवे स्कूल के पास शुक्रवार काे प्रेमनगर रेलवे कॉलोनी रोड पर 100-100 के कुछ नोट रोड पर मिले। कांस्टेबल वीरेंद्र पवार व संगीत राजपूत ने पंचनामा बनाकर ग्लव्स पहनकर नाेट उठाए। इसके पहले सब्जी मंडी के शनि मंदिर के पीछे अादिवासी छात्रावास के पास 50-100 के कुछ नाेट मिले थे। एएसअाई संजय रघुवंशी का कहना है कि यहां से डेढ़ हजार रुपए के नाेट जब्त किए गए थे।




Log In Your Account