मध्यप्रदेश में किसान ऋण चुकता करने की लास्ट डेट बढ़ाई

Posted By: Himmat Jaithwar
4/18/2020

भोपाल। मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस (COVID-19) की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के बीच किसानों को राहत देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने किसानों की कर्ज अदायगी की अवधि को एक महीना और बढ़ाने का फैसला किया है। किसान अब 30 अप्रैल के बजाय 31 मई तक अपना कर्ज चुका सकेंगे। खास बात यह भी है कि किसानों से इस दौरान कोई भी ब्याज नहीं वसूला जाएगा। वह केवल जीरो फीसदी ब्याज पर अपना कर्ज 31 मई तक चुका सकेंगे।

दरअसल, खरीफ फसल के दौरान लिए गए कर्ज को चुकाने की मियाद 28 मार्च तक थी, लेकिन कोरोना आपदा को देखते हुए इस अवधि को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया था। 30 अप्रैल के बाद भी हालात सामान्य न होने की वजह से सरकार ने अब यह फैसला किया है कि कर्ज अदायगी कि मियाद को एक महीना और बढ़ाकर 31 मई तक किया जाए। इस सिलसिले में शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वित्त और सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक भी की है। बैठक में किसानों को राहत देने का फैसला किया गया है।

20 लाख किसानों पर साढ़े 8 हजार करोड़ रुपये का कर्ज

प्रदेश में खरीफ सीजन 2019 के लिए करीब 20 लाख किसानों ने साढ़े 8 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लिया है। आमतौर पर यह कर्ज 28 मार्च तक चुकाना था, लेकिन इसकी मियाद को कोरोना आपदा को देखते हुए 30 अप्रैल कर दिया गया था। अब सरकार ने नया फैसला लेते हुए मियाद को 31 मई तक बढ़ा दिया है। उल्‍लेखनीय है कि कोरोना आपदा (Corona Epidemic) के बीच किसानों को राहत देना भी सरकार के लिए एक चुनौती बना हुआ है। रबी सीजन की फसल आ चुकी है और उसका उपार्जन किया जाना है। लॉकडाउन के चलते खरीदी 15 अप्रैल से शुरू की गई है इसमें किसानों के लिए एक निश्चित सीमा में ही खरीदी केंद्रों पर आने की व्यवस्था की गई है।



Log In Your Account