लॉकडाउन के नियम तोड़ने पर जेएनयू प्रशासन सख्त, कहा- होगा एक्शन

Posted By: Himmat Jaithwar
4/18/2020

नई दिल्ली। 25 मार्च की रात 12 बजे से देशभर में लॉकडाउन चल रहा है, जो आगामी 3 मई तक प्रभावी रहेगा। इस बीच देश के नामी संस्थान जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) ने ऐसे छात्र-छात्राओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी कर ली है, जो लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर खुले में घूम रहे हैं। 

समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रशासन ने शुक्रवार को ऐसे छात्र-छात्राओं को चेतावनी दी है कि अगर कोई भी जेएनयू परिसर के  भीतर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करता पाया जाएगा, तो उसके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। 

जेएनयू के मुख्य प्रॉक्टर प्रोफेसर धनंजय सिंह की ओर से जारी नोटिस में साफतौर पर कहा गया है कि ऐसी जानकारी मिली है कि कुछ छात्र-छात्राएं लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए खुलआम यूनिवर्सिटी परिसर में घूम रहे हैं। जाहिर है कि ऐसे छात्र अपने साथ-साथ यहां रह रहे अन्य लोगों के स्वास्थ्य को भी खतरे में डाल रहे हैं। नोटिस में यह भी कहा गया है कि छात्र परिसर में तैनात सुरक्षा गार्ड की बातों को भी अनदेखा कर रहे हैं। इस नोटिस में यह भी चेतावनी दी गई है कि अगर कोई छात्र लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

बता दें कि लॉकडाउन शुरू होने के साथ ही जेएनयू में शैक्षणिक गतिविधियां शून्य हो गई हैं। कार्यशाला, सेमिनार और लेक्चर पर रोक लगा दी गई है। छात्रों से स्व अध्ययन के लिए कहा गया है। वहीं, कुछ छात्र नियमों को तोड़ रहे हैं।

बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में तेजी से इजाफा हुआ है। दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 1707 हो गई है, साथ ही मरने वालों की संख्या 42 पहुंच गई है। सावधानी बरतते हुए दिल्ली सरकार ने 10 जिलों के 68 इलाकों को चिह्नित कर हॉटस्पॉट घोषित करने के साथ ही सील भी कर दिया है।



Log In Your Account