रतलाम। रविवार को प्रभारी मंत्री ओपीएस भदौरिया का दौरा कार्यक्रम रहा, मन्त्री ओपीएस भदोरिया सर्किट हाउस पहुँचे,, हालांकि मंत्री जी यहां से आगे कार्यक्रम में 10 बजे शिरकत करने वाले थे लेकिन तक़बियात खराब होने से वे कार्यक्रम में लेट पहुंचे प्रभारी मंत्री ओपीएस भदौरिया सबसे पहले रतलाम के बाल चिकित्सालय पहुँचे, जहा नवीन व्यवस्थाओ के साथ बाल चिकित्सालय का लोकार्पण किया गया। बतादे की 1990 सेशुरू बक़ल चिकित्सालय का भवन बहुत पुराना हो गया था जिसे सुधार कर नई व्यवस्था के साथ तैयार किया गया 10 बेड के अस्पताल को 65 ऑक्सिजकन युक्त बेड के अस्पताल में तैयार कर दिया गया है वेंटिलेटर की भी व्यवस्था की गई है । पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी ने बताया कि इस अस्पताल की नींव रखने में न सिर्फ बीजेपी बल्कि कोंग्रेस व अन्य पार्टियों का भी योगदान रहा, मेने भी इस अस्पताल के लिए अपनी चप्पल छौड़ दी थी, और सनकल्प लिया था और इस अस्पताल को बच्चो के इलाज के लिए 1990 में बनाया गया था अब इसे और ज्यादा सुविधा और इलाज की नयी व्यस्था के साथ नया रूप दे दिया गया है। प्रभारी मंत्री ओपीएस भदौरिया ने भी स्वास्थ्य विभाग की सराहना की, वही पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठरी की भी तरीफ़ की ओर कहा कि बच्चो के इलाज के लिये जो प्रयास हिम्मत कोठारी ने किए वह सराहनीय है। आज इस अस्पताल को 1करोड़ की लागत से नए रूप में सोगात दी है यह बड़ी उपलब्धि है मंत्री भदौरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोई जिला ऐसा नही जहा स्वास्थ्य की दृष्टि से बड़े काम नही किये हो। इस मौके पर शहर विधायक चेतन्य काश्यप सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।