कानून का डंडा केवल आम जनता पर विधायक चेतन्य काश्यप के आगे क्यो नतमस्तक प्रशासन

Posted By: Himmat Jaithwar
9/13/2021

रतलाम,(तेज़ इंडिया)।रतलाम में कोरोना का भय इतना  है कि जिला प्रसाशन ने सभी धार्मिक, सामाजिक राजनीतिक आयोजनों पर प्रतिबंध लगा रखा है। और आयोजन करने वालो पर कार्यवाही कर रहा है जिले में बीते दिनों हुए तमाम आयोजनों में प्रसाशन ने कार्यवाही की और प्रकरण दर्ज किया।
लेकिन सत्ता रूढ़ पार्टी और बाहुबली विधायक के आयोजन में पूरा प्रसाशन नतमस्तक रहा शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने एक निजी मैरिज हाल में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया इस आयोजन में रतलाम प्रभारी मंत्री भी मौजूद रहे। आयोजन में एक हाल में ही 500 से अधिक लोगो की भीड़ जुटाई गई और कोरोना को ठेंगा दिखाते हुए आयोजन किया गया। अपने सामने बैठी भीड़ को प्रभारी मंत्री भी खुद मंच से देख रहे थे लेकिन जब उनसे पूछा कि कोरोना में इतनी भीड़ जुटाकर आयोजन करना कितना सही है तो वह कहने लगे की कोरोना प्रोटोकाल  के पालन करते हुए ही आयोजन हुआ है। आयोजन सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक का था इस लिए पूरा प्रसाशन नतमस्तक होकर सब कुछ देखता रहा। प्रसाशन का डंडा तो केवल कमजोर और आम लोगो पर ही चलता है। गणेश उत्सव के दौरान पांडाल लगाने वालो को प्रशासन ने तमाम नियमो का पाठ पढ़ाकर और कानून का डंडा दिखाकर कई शर्तो के साथ अनुमति दी लेकिन भाजपा विधायक के लिए यह कानून कोई मायने नही रखते।
लेकिन जब तीसरी लहर आएगी तो सारी गलतियां आम जनता की ही बताई जाएगी कि जनता जागरूक नही हुई लोगो ने ध्यान नही दिया। प्रशाशन के निर्देशों का पालन नही किया। लेकिन सवाल यही है  की क्या हमारे जन प्रतिनिधि की कोरोना को रोकने के लिए कोई जवाबदेही नही बनती।



Log In Your Account