जावरा मंडी सचिव ने हर महीने लाखो की अवैध वसूली का बनाया प्लान, अवैध वसीली की टीम भी तैयार , ऑडियो हुआ वायरल

Posted By: Himmat Jaithwar
9/6/2021

रतलाम। कृषि उपज मंडी जावरा में अपनी फसल बेचने आए किसानों से किस तरीके से अवैध वसूली करना है इसका पूरा प्लान मंडी सचिव मैं प्यार किया है और इस अवैध वसूली के लिए बकायदा टीम भी बनाई है।  किसानों से कौन पैसा वसूले गा कौन इन पैसों का हिसाब रखेगा और कौन उन्हें पर्ची देगा और सारा हिसाब किताब कर  कौन मंडी सचिव को देगा। दरसल जावरा की कृषि उपज मंडी के सचिव और  सुरक्षा गार्ड के बीच  मोबाइल पर हुई बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस आडियो में  मंडी सचिव आरपीएस नैने भाड़े की ट्रेक्टर ट्रालियों  से 200 रुपये प्रति ट्राली वसूली किए जाने की बात कह रहे हैं ।  हर रोज मंडी में आने वाली 60 से 70  ट्रालियों से वसूल किए गए रुपयों का हिसाब भी मंडी सचिव को चाहिए । यहां तक की वायरल वीडियो में मंडी के कुछ कर्मचारियों के नाम के साथ विधायक जी से बात कर लेने की चर्चा भी मंडी सचिव कर रहे है। हालांकि अपने वायरल हुए ऑडियो केेे बारे में मंडी सचिव इसे तकनीकी गड़बड़ी कर बदनाम किए जाने की साजिश बता रहे हैं।
वर्तमान में जो मंडी सचिव आरपीएस नैने हरदा जिले से ट्रांसफर होकर आए हैं। जहां वे प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल के गृह क्षेत्र में ग्राम सेवक के पद पर कार्यरत थे। लेकिन उन्हें रतलाम जिले की सबसे बड़ी कृषि मंडी जावरा बनाकर ट्रांसफर किया गया। वही अब कृषि मंडियों में चल रहे भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ इस ऑडियो के वायरल होने के बाद हुआ है। हालांकि इस वायरल ऑडियो की कोई अधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है लेकिन मंडी सचिव और मंडी के सुरक्षा गार्ड के बीच हुई बातचीत को सुनकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश की कृषि मंडियों में किस तरह की लूट मची हुई है।



Log In Your Account