ग्वालियर। दो दिन से सिरोल थाना क्षेत्र स्थित कोटारी तिराहे पर रह रही महिला की सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर महिला ने हंगामा कर दिया। जब पुलिस ने उसकी जांच के लिए डॉक्टर बुलाए तो महिला ने कपड़े उतार दिए। मामले का पता चलते ही डीएसपी पुष्पा प्रजापति वहां पर पहुंची और करीब चार घंटे मशक्कत के बाद भी महिला काबू में नहीं आई तो पुलिस लाइन से महिला बल बुलाकर चेकअप कराकर उसे जेएएच में क्वॉरेटाइन कराया है।
पुलिस कंट्रोलरूम को सूचना मिली कि एक महिला सिरोल थाना क्षेत्र स्थित कोटारी तिराहे पर दो दिन से बैठी है और वह किसी दूसरे राज्य से यहां पर आई है। इसका पता चलते ही पुलिस की डायल 100 मौके पर पहुंची, लेकिन महिला काबू में नहीं आई तो रात्रि गश्त पर निकली डीएसपी महिला प्रकोष्ठ पुष्पा प्रजापति को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही डॉक्टर की टीम के साथ ही डीएसपी मौके पर पहुंची और महिला को समझाकर शांत कराने का प्रयास किया, तभी पता चला कि महिला बोलने और सुनने में अक्षम है। जब डॉक्टर ने उसका चेकअप किया तो महिला ने हंगामा करते हुए कपड़े उतारना शुरू कर दिया।
महिला के हंगामा करते देखकर उसे शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन महिला शांत नहीं हुई तो लाइन से महिला बल बुलाकर चेकअप कराकर उसे जेएएच स्थित क्वारेंटाइन में भर्ती कराया गया है। कश्मीर, हरिद्वार तथा अन्य प्रदेशों से आई जब पुलिस अफसरों ने उसके पास मिले दस्तावेजों की जांच की तो पता चला है कि महिला कश्मीर, हरिद्वार सहित अन्य प्रदेशों से होते हुए ग्वालियर पहुंची है।