मुरैना में 20 अप्रैल से कौन सी 28 फैक्ट्री खुलेंगी, लिस्ट जारी

Posted By: Himmat Jaithwar
4/18/2020

मुरैना। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते पटरी से उतरे उद्योगों को जीवन दान मिलेगा। 20 अप्रैल से 28 फैक्टरियों के शटर ऑन होने जा रहे हैं। यह निर्देश शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दिए हैं। अकेले मुरैना में 28 फैक्ट्री में काम शुरू हो जाएगा।

केन्द्रीय मंत्री और मुरैना से लोकसभा सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर ने संसदीय क्षेत्र मुरैना जिले में निर्माण कार्योंं की इकाईयों को प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं। क्योंकि ग्वालियर चंबल संभाग में कोरोना संक्रमण में आए सुधार को देखते हुए उद्योग इकाई शुरू करने के निर्देश दिए हैं। केन्द्रीय मंत्री के निर्देश के बाद मुरैना कलेक्टर प्रियंका दास ने बानमोर क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित 28 फैक्ट्रियों को 20 अप्रैल से प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। इन उद्योगों में श्रमिकों को काम के बाद फैक्ट्री में रोकने या फिर उन्हें कंपनी के वाहन से ही लाना और छोडऩा होगा। इस दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन भी करना होगा।

28 उद्योगों के लिए जारी हुई अनुमति

जिला उद्योग प्रबंधक अनूप चौबे ने बताया कि जिले की कुल 28 इकाईयों को प्रारंभ करने के अनुमति जारी की गई है। मुरैना एवं बानमोर में मैसर्स विजय पैंट, मैसर्स जय माता इण्डस्ट्रीज, मैं. ओमन्स मैटल, मैं. श्रीराम प्लास्टिक, मै. सोनू इण्डस्ट्रीज, मै. हिन्दुस्तान केन, में. मैन्यू फैश्चरिंग, मैं. प्रियंका इण्डस्ट्रीज, मैं. जी.के. माइक्रो मैटल, मैं. बाबूजी फूड प्रोडेक्शन, मैं बानमौर इलेक्ट्रीकल्स, मैं फारफीन रबर इण्डस्ट्रीज, मैं. स्टोर बायो फ्यूल, मैं.ग्वालियर स्पाइन पाइप, मै. ग्वालियर ओम कंक्रीट, मै. गोयल कंक्रीट, मैं. सांई बायोफ्यूल, मैं. मैसर्स मित्तल डेयरी प्रोडेक्ट, में. गंगा फील्ड, मैं. श्री बालाजी पाइप, मैं. एमएस आश्रिक, मैं. मधुसुदन इण्डस्ट्रीज, मैं. श्री बिहारी इण्डस्ट्रीज, मैं. एमपी बायर और वेन हेक्टर, मैं. खेडापति सजिज़्कल इण्डस्ट्रीज, मैं. जेके टायर इण्डस्ट्रीज, मैं नीमीटेक, मैं. श्री राम रबर और मैं. ग्लोबल बायोफ्यूल, यह फैक्ट्रियां चालू रहेंगी।



Log In Your Account