भोपाल। राज्य शासन द्वारा राज्य में व्याप्त कोरोना महामारी एवं उससे उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने के लिये समय-समय पर जन-हितकारी एवं नीतिगत मामलों में सलाह देने के लिये सलाहकार समिति गठित की गयी है। इस समिति के संयोजक अपर मुख्य सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण होंगे।
समिति में श्री कैलाश सत्यार्थी, श्रीमती निर्मला बुच, श्री सरबजीत सिंह, श्री रामेन्द्र सिंह, श्री नवल किशोर शुक्ला, डॉ. जितेन्द्र जामदार अध्यक्ष मध्यप्रदेश नर्सिंग होम एसोसिएशन, डॉ. दीपक शाह, डॉ. निशांत खरे, डॉ. मुकेश मोड़, डॉ. राजेश सेठी, डॉ. अभिजीत देशमुख, डॉ. एस.पी. दुबे और डॉ. मुकुल तिवारी प्रदेश अध्यक्ष इंडियन मेडिकल एसोसिएशन को सदस्य बनाया गया है।
मध्यप्रदेश में आज का दिन कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए काफी राहत भरा रहा है। आज जहाँ प्रदेश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित इन्दौर में कोरोना प्रभावित पाजिटिव 35 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं वहीं दूसरे सबसे ज्यादा भोपाल नगर में आज प्राप्त 99 सेम्पल रिपोर्ट में 98 की रिपोर्ट निगेटिव आई है।