शहर में खुलेआम घूम रहे ठग: पुलिस के हाथ से दूर आरोपी, महिलाएं हो रही शिकार

Posted By: Himmat Jaithwar
3/6/2020

रतलाम। घर से मंदसौर जाने के लिए बैग लेकर निकली महिला मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने क्या रुकी उसके साथ मंगलसूत्र लूट की वारदात हो गई। दुकान से उतरने के बाद एक युवक पीछे से आया और साडिय़ां दान देने के नाम पर उससे बात कह कर बरगलाया और उसका मंगलसूत्र लेकर चंपत हो गया। पीडि़त महिला को जब तक सुध आती तब तक युवक मौके से भाग निकला था। जाते हुए वह सौ की नोट में पत्थर लपेटकर महिला को दे गया और कह रहा था कि मंगलसूत्र है और घर जाकर ही देखना। इसके बाद वह कुछ ही पल में वहां से चंपत हो गया। फिलहाल पुलिस ने पीडि़त महिला का आवेदन ले लिया है।
इनके साथ हुई वारदात

सेठजी का बाजार निवासी देवकन्या पति नारायण राठौड़ 53 साल के साथ यह वारदात मंगलवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे हुई। महिला के पुत्र हेमंत ने बताया उनकी माताजी मंगलवार की शाम करीब पांच बजे घर से मंदसौर जाने के लिए निकली। सिर में थोड़ा दर्द होने से वे साहू बावड़ी स्थित हनुमान मंदिर के पास मेडिकल स्टोर पर दवाई खरीदने रुक गई। दवाई खरीदने के बाद वे उतरी तो उनके पीछे एक युवक जिसने पीठ पर बैग टांगा था वह मिला और कहने लगा कि मैं साडिय़ां दान करता हूं, आपको भी साड़ी दूंगा। ऐसा कहते हुए वह महिला के साथ चलने लगा और फिर उसने कहा कि एक लाख रुपए भी दान देना हैं। इसके लिए आपको अपना मंगलसूत्र उतारकर देना होगा। पता नहीं उसके इस तरह कहने पर महिला सम्मोहित हो गई और उसे मंगलसूत्र उतारकर दे दिया। कुछ कदम चलने के बाद युवक ने जेब से सौ का नोट निकाला और उसमें पत्थर लपेटकर उसके हाथ में देते हुए बोला कि इसमें मंगलसूत्र भी है और कुछ पैसे भी। इन्हें घर जाकर खोलना। यह कहते हुए युवक वहां से चला गया। कुछ ही मिनटों में महिला देवकन्या को सुध आई तो उन्होंने सौ रुपए के नोट को खोला तो उसमें पत्थर निकला। वह वहीं पर रोने बैठ गई। आसपास के दुकानदारों ने देखा तो उसके बताए अनुसार माणकचौक में ही काम करने वाले बेटे हेमंत को सूचना दी। फिलहाल माणकचौक पुलिस ने महिला की तरफ से आवेदन ले लिया है जिसकी जांच की जा रही है।



Log In Your Account