कलेक्टर द्वारा गेहूं उपार्जन हेतु सेक्टर प्रभारी नियुक्त

Posted By: Himmat Jaithwar
4/17/2020

रतलाम। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन करने हेतु कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य सावधानियां रखने के साथ-साथ उपार्जन केन्द्रों की सघन मानिटरिंग रखने एवं इन केन्द्रों का सतत् भ्रमण कर उपार्जन में आने वाली कठिनाइयों का मौके पर निराकरण करने हेतु जिला अधिकारियों को सेक्टर प्रभारी नियुक्त किया है।

डीआरसीएस श्री परमानन्द गडरिया 9926675805 जावरा अनुविभाग के उपार्जन केन्द्र जावरा 1, 2, 3, बर्डिया गोयल 1, 2, बडावदा 1, 2, रिंगनोद 1, 2, असावती, ढोढर 1, 2 हेतु सेक्टर प्रभारी, जिला प्रबंधक म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पो. श्री सतीशचन्द्र आगार 9425355798 पिपलौदा (जावरा) के उपार्जन केन्द्र कालूखेडा 1, 2, बडायला माताजी 1, 2, पिपलौदा 1, 2, माउखेडी 1, 2 तथा सैलाना अनुविभाग के सैलाना, सरवन, शिवगढ, रावटी तथा बाजना हेतु सेक्टर प्रभारी रहेंगे।

डीएमओ मार्कफेड सुश्री स्वाति राय 8120021606 अनुविभाग ताल के उपार्जन केन्द्र खारवाकला 1, 2, ताल 1, 2, आक्याकला 1, 2, मकनपुरा (भैंसाना फंटा वे.हा.), निपानियालीला (ताल फंटा) 1, लसुडिया सूरजमल 1, 2 हेतु सेक्टर प्रभारी, महाप्रबंधक सीसीबी श्री आलोक जैन 9425640190 अनुविभाग आलोट के उपार्जन केन्द्र आलोट 1, 2, 3, पाटन 1, 2, शेरपुरखुर्द 1, 2, पिपलिया सिसौदिया 1, 2, बरखेडाकला 1, 2, भीम, धरोला 1, 2 भोजाखेडी 1,2 हेतु सेक्टर प्रभारी तथा उपसंचालक उद्यानिकी श्री पी.एस. कनेल 8839729244 अनुविभाग रतलाम के उपार्जन केन्द्र धराड 1, 2, शिवपुर 1, 2, बिलपांक 1, 2,, बांगरोद 1, 2, धामनोद 1, 2, लुनेरा, नामली 1, 2 तथा बिरमावल का सेक्टर प्रभारी बनाया गया है।



Log In Your Account