नई दिल्ली। दंगों के बाद दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट जिले में हालात तो सामान्य हैं, लेकिन शुक्रवार को जुमे की नमाज के पहले दंगा प्रभावित संवेदनशील इलाकों में दिल्ली पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स की 30 कंपनियां तैनात की गई हैं। दिल्ली पुलिस ने दंगा प्रभावित इलाकों में फ्लैग मार्च भी किया है। इसके अलावा अमन कमेटी के जरिए इलाके के लोगों से शांति की अपील भी की गई है।
नॉर्थ ईस्ट जिले के दंगा प्रभावित संवेदनशील इलाकों में दोबारा हिंसा न हो इसके लिए अतिरिक्त ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (CP) और 4 डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस कमिश्नर (DCP) पैनी नजर बनाए हुए हैं।