डॉ. राजेंद्र पांडेय ने कोरोना संक्रमण के दौरान की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया

Posted By: Himmat Jaithwar
4/16/2020

रतलाम। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हमें सावधानी और सख्ती का पालन भी करना होगा। ग्रामीण क्षेत्र में भी इन सावधानियों को विशेष रूप से आमजन को पालन करना बहुत जरूरी है। प्रदेश शासन ने लाकडाउन के दौरान खाद्यान्न, दवाईयों सहित विभिन्न जीवन उपयोगी सामग्रियों का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

यह बात जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय ने जनपद पंचायत जावरा व पिपलोदा में पहुंचकर कोरोना संक्रमण के दौरान की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों से चर्चा के दौरान कही। जनपद पंचायत जावरा अंतर्गत  सभी ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब व श्रेणी के परिवारों को खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित होना चाहिए, इसके अलावा सभी ग्रामों में सैनिटाइजर का छिड़काव सहित सभी सुरक्षात्मक व्यवस्थाओं को किया जावे। विधायक डॉ. पांडेय जनपद पंचायत पिपलोदा पहुंचे, जहां उन्होंने ग्राम नांदलेटा में कोरोना संक्रमण प्रभावितों के निकलने के बाद विशेषकर सावधानियां बरतने के संबंध में चर्चा की।

जनपद पंचायत सीईओ अल्फिया खान ने बताया कि सभी ग्रामों में श्रेणीगत परिवारों को खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है, विधायक डॉ. पांडेय ने कहा कि किराना सामग्री आटा, दाल, तेल, मिर्च मसाला के पैकेट बनाए जाकर उन पैकेट को गरीब परिवारों व श्रमिक परिवारों को वितरित किए जाने की व्यवस्था भी की जावे। इस दौरान स्व सहायता समूह के माध्यम से बनाए गए मास्क का वितरण भी विधायक डॉ. पांडेय के हाथों किया गया। बाद में विधायक पिपलोदा नगर में क्वॉरेंटाइन स्थल के लिए बनाए गए दोनों छात्रावास भवन पर पहुंचे, जहां उन्होंने विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। पिपलोदा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में सैनिटाइजर, साफ सफाई बिजली की व्यवस्था सहित विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली। 

डॉ. पांडेय ने सीईओ को कहा कि पिपलोदा विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में गंभीर रोगों ह्रदय रोग, कैंसर, किडनी, टीबी आदि बीमारियों के मरीजों को चिन्हित किए जाए ताकि उन्हें समय पर डायलिसिस, कीमोथेरेपी सहित विभिन्न नियमित उपचार की आवश्यकता पड़ने पर उनकी व्यवस्था की जा सके। विधायक डॉ. पांडेय गेहूं उपार्जन केंद्र भी पहुंचे जहां उन्होंने शुरू हुई गेहूं उपार्जन व्यवस्था का भी जायजा लिया। कुछ किसानों ने व्यवस्था में सुधार के सुझाव दिए हैं, इस संबंध में अधिकारियों से भी चर्चा की।

विधायक डॉ. पांडेय माननखेड़ा टोल पहुंचे, जहां उन्होंने विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों से चर्चा की। समाज व आमजन द्वारा किए गए भोजन व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत द्वारा भोजन भंडारे को संचालित किए जाने के संबंध में चर्चा की। इसके पूर्व डॉ. पांडेय जावरा नगर में सर्व धर्म सेवा समिति द्वारा संचालित गरीब परिवारों के लिए किए जा रहे निःशुल्क भोजन पैकेट व्यवस्था का जायजा लेने भी पहुंचे।



Log In Your Account