शासन द्वारा निःशुल्क वितरण किए गए चावल को खरीदने पर व्यापारी के विरुद्ध कार्यवाही

Posted By: Himmat Jaithwar
4/16/2020

रतलाम। गुरूवार को त्रिपोलिया गेट स्थित महावीर किराना के व्यापारी पारस जैन को शासकीय उचित मूल्य दुकानों से उपभोक्ताओं को निःशुल्क वितरण किए गए चावल को खरीदते हुए पकड़ा गया एवं उससे 214 किलोग्राम उपभोक्ताओं से खरीदी गई सामग्री जप्त की गई। उसके विरुद्ध नियमानुसार प्रकरण तैयार कर वैधानिक कार्रवाई की गई। जिला खाद्य अधिकारी श्री विवेक सक्सेना ने बताया कि  कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान को शिकायत प्राप्त हुई थी जिसके आधार पर खाद्य विभाग के सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री उमेश पांडे एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रश्मि खांबेटे ने कार्यवाही पुलिस के सहयोग से की।


22 अप्रैल से मंडल परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का होगा मूल्यांकन
रतलाम। लॉकडाउन के कारण इस वर्ष प्रदेश में संचालित हाई-स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 22 अप्रैल से प्रारंभ किया जायेगा। मूल्यांकन का यह कार्य गृह मूल्यांकन (HOME VALUATION) प्रक्रिया से कराया जायेगा। सचिव माध्यमिकशिक्षा मंडल द्वारा इस संबंध में शीघ्र ही विस्तृत निर्देश जारी किये जाएंगे।



Log In Your Account