मध्य प्रदेश: वनोपज का समर्थन मूल्य घोषित, सरकार खरीदेगी, नगद भुगतान करेगी

Posted By: Himmat Jaithwar
4/16/2020

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा हम न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित कर वनोपज को सरकारी स्तर पर खरीदेंगे। सरकार गरीबों के बीने हुए वनोपज की खरीदी का पैसा नगद देगी। वनोपज को हम 25 अप्रैल से खरीदेंगे। 

तेंदूपत्ता की तुड़ाई का काम भी प्रारंभ होगा। ₹25 प्रति मानक बोरा की दर से खरीदा जाएगा। इसका पैसा वनोपज संघ की ओर से नगद दिया जाएगा। गरीब और आदिवासियों को बैंक की लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। खरीदी केंद्र खोले जायेंगे। तेंदूपत्ता की खरीदी 4 मई से शुरू करेंगे।

मध्य प्रदेश 2020 वन उपज का मूल्य 

अचार की गुठली ₹130 किलो, पलाश की लाख ₹150 किलो, कुसुम की लाख ₹230 किलो, हर्रा ₹20 किलो, बहेरा ₹25 किलो, बैलगुड़ा ₹30 किलो, चाकौड़ा का बीज ₹20 किलो, शहद ₹225 किलो, महुआ का फूल ₹35 किलो, महुआ का बीज ₹35 किलो, करंज का बीज ₹40 किलो, नीम का बीज ₹30 किलो, साल का बीच ₹25 किलो और नागरमौथा ₹35 किलो खरीदेंगे।



Log In Your Account