दुनिया के कई देश अभी भी कोरोना वायरस से दूर, भारत का सिक्किम भी अछूता

Posted By: Himmat Jaithwar
4/16/2020

नई दिल्ली । दुनिया के लगभग हर हिस्से तक कोरोना वायरस का संक्रमण पहुंच चुका है। बस अब कुछ ही देश ऐसे हैं, जहां पर इस वायरस ने अभी तक दस्तक नहीं दी है और कोई भी मामला सामने नहीं आया है। देश के 28 राज्यों में सिक्किम इकलौता राज्य है, जहां पर अभी तक कोविड-19 का कोई मामला सामने नहीं आया है। इसके पीछे सिक्किम द्वारा बहुत जल्द उठाए गए उपाय शामिल हैं।

उधर, दुनिया की बात करें तो दुनिया के 213 देशों में कोरोना संक्रमण पहुंच चुका है। साथ ही कई देश ऐसे हैं जहां पर एक भी मामला सामने नहीं आया है। इनमें तुर्कमेनिस्तान, उत्तर कोरिया, कोमोरोस, किरीबाती, लेसोटो, मार्शल आइलैंड, माइक्रोनेशिया, नोरू, जैसे देश शामिल हैं। इसके साथ ही कुछ देश ऐसे हैं, जहां पर 100 से अधिक मामले सामने आने के बाद भी एक भी मौत नहीं हुई है।

कोरोना से बचे अन्य देश : कोरोना से कोमोरोस, किरीबाती, लेसोटो, मार्शल आइलैंड, माइक्रोनेशिया जैसे कई छोटे देश अब तक बचे हुए हैं। इसे लेकर विशेषज्ञों का मत है कि यहां पर दूसरे लोगों की आवाजाही कम है। दुनिया के नक्शे में इनका हिस्सा बहुत ही छोटा है। वहीं आबादी के लिहाज से भी यह लोग कम है। इसलिए हो सकता है कि यहां पर कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं पहुंचा हो। हालांकि यह उस समय तक ही है जब तक की कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में नहीं आते। एक बार कोरोना संक्रमण का शिकार होने पर यहां भी मामलों की संख्या बहुत ही तेजी से बढ़ सकती है। अच्छी बात यह है कि अभी ये देश सुरक्षित हैं।



Log In Your Account