नई दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एक संवाददाता सम्मेलमन(प्रेस कॉन्फ्रेंस) को संबोधित करेंगे।देश में कोरोना संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने 3 मई तक लॉकडाउन को बढाने का फैसला किया है। इस लॉकडाउन के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर देश के गरीब और मजदूर वर्ग को लॉकडाउन की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ लगातार हमलावर है। कांग्रेस अर्थव्यवस्था के गिरते हाल पर भी सरकार पर हमला बोल रही है। इस बीच आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं।
जरूरतमंदों की मदद के लिए सरकार से राहुल की अपील
बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार से जरूरतमंदों की मदद के लिए कदम उठाने की अपील की। राहुल गांधी ने मांग की कि कोरोना संकट से जूझ रहे जरूरतमंदों को आपातकालीन राशन कार्ड जारी किए जाएं।राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए सरकार से यह मांग की। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लॉकडाउन में खाने-पीने की गंभीर चुनौती से जूझ रहे गरीबों और मजदूरों को आपातकालीन राशन कार्ड जारी करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड नहीं होने की वजह से बड़ी संख्या में लोगों को अनाज नहीं मिल पा रहा है। उनके समक्ष भुखमरी की नौबत आ रही है।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘हम सरकार से अपील करते हैं कि इस संकट में आपातकालीन राशन कार्ड जारी किए जाएं। ये कार्ड उन सभी के लिए हों जो लॉकडाउन में अन्न की कमी से जूझ रहे हैं। लाखों देशवासी बिना राशन कार्ड के पीडीएस का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।’ राहुल ने कहा कि एक ओर अनाज गोदामों में सड़ रहा है, जबकि दूसरी ओर सैकड़ों लोग भूखे पेट खाने का इंतजार कर रहे हैं। यह अमानवीय है।