नई दिल्ली: केरल राज्य मानवाधिकार आयोग ने एक घटना के सिलसिले में एक सू मोटो मामला दर्ज किया है. केरल के कोलम में कथित तौर पर एक व्यक्ति अपने बीमार पिता के साथ ऑटो रिक्शा में जा रहा था, लॉकडाउन के निर्देशों के कारण पुलिस टीम ने उसे रोक लिया. बाद में वह शख्स अपने 65 वर्षीय पिता को अपने गोद में उठाकर पैदल जाने के लिए मजबूर हुआ. कोलम के कुलातुपुजा गांव में पुनालुर तालुक हॉस्पिटल में एडमिट बुजुर्ग को बुधवार को डिस्चार्ज कर दिया गया, जिसके बाद वह अपने बेटे के साथ ऑटो रिक्शा से वापस अपने घर जा रहा था. बुजुर्ग के बेटे का आरोप है कि पुलिस ने रोका और अस्पताल से डिस्चार्ज डॉक्यूमेंट्स दिखाने के बावजूद उन्हें जाने नहीं दिया गया.
ऑटो से पुलिस द्वारा उसे और बुजुर्ग पिता को उतारा गया और करीब एक किलोमीटर तक पुनालुर शहर के इलाके में अपने पिता को गोद में लेकर घर जाने के लिए मजबूर हुआ.
बताते चले कि बुधवार को केरल के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार राज्य में कोरोनावायरस के कुल 388 मामले संक्रमित पाए गए है, जबकि 218 मरीज सही होकर घर जा चुके हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 12,380 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 941 नए मामले सामने आए हैं और 37 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना से अब तक 414 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1489 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं.