बीमार पिता को गोद में घर ले जाने को मजबूर हुआ बेटा, लॉकडाउन में अस्पताल से घर लाते वक्त पुलिस ने ऑटो से उतारा

Posted By: Himmat Jaithwar
4/16/2020

नई दिल्ली: 

केरल राज्य मानवाधिकार आयोग ने एक घटना के सिलसिले में एक सू मोटो मामला दर्ज किया है. केरल के कोलम में कथित तौर पर एक व्यक्ति अपने बीमार पिता के साथ ऑटो रिक्शा में जा रहा था, लॉकडाउन के निर्देशों के कारण पुलिस टीम ने उसे रोक लिया. बाद में वह शख्स अपने 65 वर्षीय पिता को अपने गोद में उठाकर पैदल जाने के लिए मजबूर हुआ. कोलम के कुलातुपुजा गांव में पुनालुर तालुक हॉस्पिटल में एडमिट बुजुर्ग को बुधवार को डिस्चार्ज कर दिया गया, जिसके बाद वह अपने बेटे के साथ ऑटो रिक्शा से वापस अपने घर जा रहा था. बुजुर्ग के बेटे का आरोप है कि पुलिस ने रोका और अस्पताल से डिस्चार्ज डॉक्यूमेंट्स दिखाने के बावजूद उन्हें जाने नहीं दिया गया.


ऑटो से पुलिस द्वारा उसे और बुजुर्ग पिता को उतारा गया और करीब एक किलोमीटर तक पुनालुर शहर के इलाके में अपने पिता को गोद में लेकर घर जाने के लिए मजबूर हुआ. 

Kerala: A person carried his 65-year-old ailing father in Punalur & walked close to one-kilometre after the autorickshaw he brought to take his father back from the hospital was allegedly stopped by Police, due to guidelines. (15.4)

869 people are talking about this

बताते चले कि बुधवार को केरल के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार राज्य में कोरोनावायरस के कुल 388 मामले संक्रमित पाए गए है, जबकि 218 मरीज सही होकर घर जा चुके हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 12,380 हो गई है.  पिछले 24 घंटों में कोरोना के 941 नए मामले सामने आए हैं और 37 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना से अब तक 414 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1489  मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं.



Log In Your Account