जेल प्रहरियों के निलंबन के बाद अब जेलर निलंबित,मामला सैलाना उपजेल से विचाराधीन कैदी के फरार होने का

Posted By: Himmat Jaithwar
8/25/2021

रतलाम। की सैलाना उपजेल से विचाराधीन कैदी के फरार होने के मामले में जेल प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जेलर भीम सिंह रावत को निलंबित कर दिया है। 21 अगस्त को अपहरण और दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद कैदी जस्सू उर्फ दशरथ डिंडोर फरार हो गया था। इसके बाद जांच में जेलर की लापरवाही सामने आने पर जेल मुख्यालय से जेलर भीम सिंह रावत के निलंबन की

कार्रवाई की गई है। इसके पूर्व जेल ब्रेक के इस मामले में 2 जेल प्रहरियों को पहले ही निलंबित किया जा चुका है।

रतलाम के सैलाना उपजेल से 21 अगस्त की सुबह अपहरण और दुष्कर्म के मामले में बंद विचाराधीन कैदी दीवार फांद कर फरार हो गया था। फरार हुए कैदी का नाम जस्सू उर्फ दशरथ डिंडोर है। जो उमरीपाड़ा छोटी सरवन के पास का रहने वाला था। आरोपी जस्सू उर्फ दशरथ को एक महीने पहले ही दुष्कर्म के मामले में न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया था। जिसके बाद जेल प्रशासन की लापरवाही के चलते विचाराधीन कैदी जेल से भागने में सफल हो गया था । जेलब्रेक के इस मामले की जांच करने के लिए कलेक्टर और एसपी भी जेल के निरीक्षण पर पहुंचे थे । मामले की जांच में जेलर द्वारा लापरवाही किए जाने की बात सामने आने पर जेल मुख्यालय से सैलाना उप जेल के जेलर भीम सिंह रावत को निलंबित किया गया है ।



Log In Your Account