भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल (BMHRC) में OPD शुरू

Posted By: Himmat Jaithwar
4/16/2020

भोपाल। भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर (BMHRC) में गुरुवार से आम मरीजों को इलाज मिलने लगेगा। ओपीडी व अन्य सेवाएं पहले की तरह यथावत हो जाएंगी। कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज के लिए कलेक्टर ने 23 मार्च को आदेश जारी कर इस अस्पताल कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अधिग्रहीत कर लिया था।  
जानकारी के अनुसार अस्पताल में भर्ती गैस पीड़ितों की छुट्टी कर दी गई थी। यहां सिर्फ तीन गंभीर गैस पीड़ित मरीजों का इलाज चल रहा था। शासन के इस निर्णय से गैस पीड़ितों व अन्य मरीजों को काफी राहत मिली है। भोपाल में कोरोना वायरस से अभी तक पांच मरीजों की मौत हुई है। इसमें चार गैस पीड़ित थे। इलाज के लिए उन्हें यहां-वहां भटकना पड़ रहा था। गैस एक्टिविस्ट रचना ढींगरा ने आरोप लगाया था कि बीएमएचआरसी बंद होने की वजह से उन्हें समय पर इलाज नहीं मिल पाया था। 

गैस पीड़ितों के लिए काम करने वाले संगठन भोपाल ग्रुप फॉर इंफारमेशन गैस पीड़ित रहीं मुन्नी बी (जिनकी हफ्ते भर पहले मौत हो चुकी है) ने हाईकोर्ट में याचिका लगाकर बीएमएचआरसी को कोरोना मरीजों के लिए अधिग्रहीत नहीं करने और यहां गैस पीड़ितों का इलाज जारी रखने की मांग की थी। गैस राहत मॉनीटरिंग कमेटी के सदस्य पूणेन्दु शुक्ल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर बीएमएचआरसी में गैस पीड़ितों को इलाज फिर शुरू करने की मांग की थी।



Log In Your Account