शिवराज ने सिंधिया को बताया 'विभीषण'

Posted By: Himmat Jaithwar
3/12/2020



भोपाल। बुधवार को बीजेपी में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल में बीजेपी के दफ्तर पहुंचे. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सिंधिया ने शिवराज सिंह चौहान को समर्पित नेता बताया. सिंधिया ने कहा कि उन्होंने पहले भी शिवराज सिंह चौहान को समर्पित नेता बताया था. वहीं शिवराज सिंह चौहान ने सिंधिया को 'विभीषण' बताते हुए कहा कि लंका ढहाने के लिए विभीषण की जरूरत पड़ती है, आज ज्योतिरादित्य सिंधिया हमारे साथ हैं.


मैं और शिवराज ऐसे नेता जो गाड़ी में एसी नहीं चलाते- सिंधिया

वहीं सिंधिया ने शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ की. उन्होंन कहा, ''शिवराज सिंह चौहान ने जनता के लिए काम किया. मैं संकोच करने वाला व्यक्ति नहीं हूं. सही को सही और गलत को गलत बोलता हूं. अब मैं और शिवराज सिंह साथ हैं. जब एक और एक मिलते हैं तो दो नहीं ग्यारह होने चाहिए. मैं और शिवराज दो ऐसे नेता हैं जो गाड़ी में एसी नहीं चलाते.''


जब सिंधिया परिवार को ललकारा जाता है तो वह चुप नहीं रहता


सिंधिया ने कहा, ''मेरा परिवार सत्य की राजनीति करता है. मेरे अंदर सिंधिया परिवार का खून है. अगर खून की जरूरत पड़ी तो मैं अपना खून भी दूंगा. मैंने अतिथि विद्वानों और किसानों की बात उठाई. मैंने कहा कि इनके वचन पूरे नहीं हुए तो मुझे सड़क पर उतरना पड़ेगा. मुझे कहा गया उतर जाओ. जब सिंधिया परिवार को ललकारा जाता है तो वो चुप नहीं रहता.'' इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''सरकार को तो आपने बाहर से देखा है. मैंने तो अंदर से देखा है. अंदर से आलोचना करना बड़ा मुश्किल है. जो सही है वो ये सिंधिया परिवार का मुखिया बोलता है.''


शिवराज सिंह चौहान ने सिंधिया को बताया 'विभीषण'


वहीं शिवराज सिंह चौहान ने राज्य की कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ''मध्यप्रदेश के वल्लभ भवन को कमलनाथ ने दलालों का अड्डा बना दिया. ठेकेदारों से कमीशनखोरी की जाती है. इन्होंने रेत लूटा, पत्थर लूटा और पूरा प्रदेश लूट खाया. मैंने कहा था कि जब तक कमलनाथ के पाप की लंका राख नहीं कर देंगे तब तक चैन से नहीं बैठेंगे. मैंने कहा था कि एक-एक आंसू का बदला लूंगा. जब तक कमलनाथ तुम्हारी आतंक की और भ्रष्टाचार की लंका नहीं ढहाएंगे शांत नहीं बैठेंगे. लंका ढहाने के लिए विभीषण की जरूरत पड़ती है, आज ज्योतिरादित्य सिंधिया हमारे साथ हैं.''


बता दें कि सिंधिया आज जब भोपाल एयरपोर्ट पर पहुंचे तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. एयरपोर्ट से पार्टी ऑफिस तक करीब दो घंटे का रोड शो चला. एयपोर्ट पर समर्थकों ने जय-जय सिंधिया के नारे लगाए. बीजेपी दफ्तर पहुंचने के बाद सिंधिया ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय, कुशाभाऊ ठाकरे जी, राजामाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा और स्व. माधवराव सिंधिया के फोटो पर माल्यार्पण किया.




Log In Your Account