कलेक्टर ने अनुमति के लिए बनाई ऑनलाइन व्यवस्था, दाे ही कंडीशन में जा पाएंगे इंदाैर से बाहर

Posted By: Himmat Jaithwar
4/15/2020

इंदौर. शहर में कोरोनावायरस के मरीजों की तादाद में लगातार इजाफा हो रहा है। अब तक जहां पॉजिटिव मरीजों की संख्या 569 पहुंच गई है। वहीं, इस वायरस ने 37 लोगों की जान ली है। इसी बीच बुधवार को कलेक्टर मनीष सिंह ने इंदौर से बाहर जाने वालों के लिए गाइड लाइन तय कर दी। अब केवल दो परिस्थितियों में शहर से बाहर जाने की अनुमति दी जाएगी।

कलेक्टर के अनुसार शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती ऐसे मरीज, जिनकी अस्पताल से छुट्टी हो रही है, उन्हें जांच के बाद जिले से बाहर जाने की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा किसी की मृत्यु की दशा में जिसमें अस्थि विसर्जन भी शामिल है, मृतक के निकटतम परिजन को ही बाहर जाने की अनुमति दी जाएगी। कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि यह अनुमति ऑनलाइन आवेदन करने पर ऑनलाइन ही दी जाएगी। क्योंकि शहर में कर्फ्यू लगा हुआ है। ऐसे में किसी के भी बाहर निकलने की मनाही है। इसलिए यह ऑनलाइन व्यवस्था की गई है। कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए ये आदेश 25 अप्रैल तक के लिए जारी किए गए हैं। इसके बाद समीक्षा कर आगे की व्यवस्था की जाएगी।



Log In Your Account