शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब बढकर बारह हुई, पुराने कन्टेनमेन्ट एरिया के ही है सभी संक्रमित

Posted By: Himmat Jaithwar
4/15/2020

रतलाम। शहर में कोरोना का आंकडा अब बढते ही जा रही है। बुधवार सुबह कोरोना संक्रमितों की संख्या पांच थी जो अब बढकर बारह हो गई है। दोपहर को प्रशासन को मिली रिपोर्ट्स में सात और व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए है। राहत की बात यह है कि नए मिले सभी संक्रमित उन्ही इलाकों के है जहां पहले कोरोना संक्रमित मिले थे।
जिला प्रशासन से मिली अधिकृत जानकारी के अनुसार,बुधवार दोपहर को मिली रिपोर्ट्स में सात और व्यक्तियों को कोरोना संक्रमित पाया गया है। इस तरह शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब बढकर बारह हो गई है। अधिकारिक जानकारी के अनुसार नए मिले सभी कोरोना संक्रमित उन्ही इलाकों के है,जिन इलाकों को पहले ही कन्टेनमेन्ट एरिया घोषित कर सील किया जा चुका है।
यह राहत की खबर है कि फिलहाल शहर के पूर्व घोषित चार इलाकों के अलावा किसी नए क्षेत्र में कोरोना संक्रमण फैलने की खबर नहीं है। उल्लेखनीय है कि अब तक लोहार रोड,मोचीपुरा,जवाहर नगर और बोहरा बाखल से कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिले है और इन सभी इलाकों को कन्टेनमेन्ट एरिया घोषित कर सील किया जा चुका है। कोरोना संक्रमितों की विस्तृत जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है। इस समय तक केवल संख्या ही बताई गई है।



Log In Your Account