जबलपुर। प्रदेश के एकमात्र वेटरनरी विश्वविद्यालय जबलपुर के यूजी, पीजी और पीएचडी कोर्स की परीक्षा इस बार भी पांच जून से ही होंगी। इसके लिए वेटरनरी विवि ने लगभग सभी तैयारियां कर ली हैं। इतना ही नहीं एक माह के भीतर इन परीक्षाओं को खत्म भी कर दिया जाएगा। यह जानकारी विवि के कुलपति प्रो.एसपी तिवारी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन को दी। राज्यपाल ने वेटरनरी विवि समेत प्रदेश के सभी कुलपतियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से शैक्षणिक कैलेंडर और गतिविधियों की समीक्षा की।इस दौरान वेटरनरी और जवाहरलाल नेहरू कृषि विवि के कुलपति प्रो.प्रदीप बिसेन को शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी देने के लिए तीन-तीन मिनट का वक्त दिया गया। 75 फीसदी कोर्स पूरा, बाकी ऑनलाइन हो रहा वेटरनरी विवि के कुलपति प्रो.एसपी तिवारी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से राज्यपाल को बताया कि वेटरनरी के विद्यार्थियों की परीक्षा साल में एक बार होती है। शैक्षणिक कैलेंडर के मुताबिक पांच जून को यह परीक्षाएं शुरू होंगी। इसके लिए विवि ने लगभग तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं। लॉकडाउन से पहले हमने सभी पाठ्यक्रम का 75 फीसदी कोर्स पूरा कर लिया था। बाकी 25 फीसदी कोर्स ऑनलाइन क्लास के माध्यम से पूरा कराया जा रहा है। इसके लिए 39 ग्रुप में 1535 विद्यार्थियों को जोड़ा है, जिसमें प्रोफेसर्स अब तक 281 ऑनलाइन क्लास ले चुके हैं। इसके अलावा 48 लेक्चर, नोट्स उपलब्ध कराएं हैं।