खंडवा में 10, रतलाम में 6, महू में 6, शाजापुर में मिले 3 मरीज

Posted By: Himmat Jaithwar
4/15/2020

इंदौर. इंदौर-भोपाल के अलावा कोरोना प्रदेश के 24 जिलों में फैल चुका है। छोटे-छोटे शहरों में इसके मरीज मिल रहे हैं। खंडवा में मंगलवार को कोरोना के 10 नए पॉजिटिव मरीज मिले,  वहीं रतलाम में छह। महू में मंगलवार को एक साथ छह काेराेना संक्रमित मामले सामने आए। इनमें दाे मस्जिदों में से चार जमाती व संक्रमित एएसपी के संपर्क वाले दाे लाेग शामिल हैं। सांवेर में भी एक मेडिकल व्यवसायी पॉजिटिव मिला है।

शाजापुर में तीन कोरोना संक्रमित मरीज में मिले हैं। तीन लोगों की रिपोर्ट मंगलवार को पुणे से पॉजिटिव आई है। इनमें यातायात पुलिस का एक आरक्षक और दो महिलाएं हैं। अब जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या चार हो गई है। बड़वानी में 3 और पॉजीटिव केस मिले। इनमें एक स्वास्थ्य विभाग की वरिष्ठ महिला अधिकारी, एक नर्स और एक अन्य शामिल है। तीन नए केस मिलने के बाद से जिले में अब कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या 17 हो गई है। टीकमगढ़ के लमेरा गांव का रहने एक युवक संक्रमित मिला है। वह इंदौर में डॉ. शत्रुघ्न पंजवानी की क्लीनिक पर काम करता था, जिनकी 9 अप्रैल को मौत हो गई है। वह 44 लोगों के संपर्क में आया है, जिन्हें होम क्वारेंटाइन कर सैंपल लिए गए हैं।



Log In Your Account